×

Hardoi News: त्योहार पर इस ट्रेन में लगाए गए दो अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगा लाभ

Hardoi News: रेल प्रशासन की ओर से हरदोई से होकर जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में दो जनरल कोच को लगाने के निर्देश जारी किए हैं। रेल प्रशासन द्वारा 10 दिनों तक यह जनरल कोच को लगाने के निर्देश जारी हुए हैं

Pulkit Sharma
Published on: 2 Nov 2024 5:04 PM IST
Hardoi News ( Pic- News Track)
X

Hardoi News ( Pic- News Track)

Hardoi News: दीपावली भाई दूज व छठ पूजा को लेकर लगातार भारतीय रेल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। यात्रियों की मांग को देखते हुए लगातार ट्रेनों को चलाया जा रहा है वहीं कुछ ट्रेनों में रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच को लगाने की भी निर्देश जारी किए गए हैं। रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच पूर्व में ही लगाए गए थे जिससे यात्रियों को काफी लाभ भी मिल रहा है वही लगातार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन रेल प्रशासन की ओर से हो रहा है। रेल प्रशासन ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ देने के लिए प्रयासरत है।

रेल प्रशासन की ओर से हरदोई से होकर जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में दो जनरल कोच को लगाने के निर्देश जारी किए हैं। रेल प्रशासन द्वारा 10 दिनों तक यह जनरल कोच को लगाने के निर्देश जारी हुए हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को आरामदायक सफर कराया जा सके। हरदोई से होकर हरिद्वार,योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली प्रतिदिन ट्रेन में यात्रियों को काफी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। उसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित कोच को लगाने के निर्देश जारी करती है।

12 नवंबर तक लगेंगे अतिरिक्त कोच

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता की ओर से बताया गया कि हरदोई से होकर जाने वाली 14229 प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक दो अतिरिक्त जनरल कोच को लगाने के निर्देश जारी हुए हैं जबकि डाउन में 14230 योग नगरी ऋषिकेश से चलकर प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक दो जनरल कोच को लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ट्रेनों में जनरल कोच को लगाया जाने लगा हैं। ट्रेनों में दो कोच अतिरिक्त लगने से रेल यात्रियों को काफी हद तक इसका लाभ मिल रहा है। इससे पहले रेल प्रशासन की ओर से हरदोई से होकर जाने वाली 14235-36 में भी अतिरिक्त कोच को लगाया गया था। प्रयागराज संगम से होकर योग नहीं ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच के लग जाने से शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद के रेल यात्रियों को भी काफी लाभ मिल रहा है। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन के इस निर्णय के प्रशंसा की है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story