TRENDING TAGS :
Hardoi News: तालाब ने छीन ली दो मासूम बच्चियों की ज़िंदगी, गाँव में पसरा मातम, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi News: नहाते-नहाते बच्चियां तालाब के गहरे भाग में पहुंच गई जहां बच्चियां डूबने लगी। तलाब गहरा होने के चलते दो मासूम बच्चियों तालाब की आग़ोश में समा गई जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर तालाब ने दो मासूमों की जिंदगी को निगल लिया है। हरदोई के गांव में गर्मी से निजात पाने के लिए बिना परिवार को बताएं 3 बच्चियां गांव के ही पश्चिम छोर पर बने एक तालाब में नहाने के लिए चली गई। नहाते-नहाते बच्चियां तालाब के गहरे भाग में पहुंच गई जहां बच्चियां डूबने लगी। तलाब गहरा होने के चलते दो मासूम बच्चियों तालाब की आग़ोश में समा गई जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं एक बच्चे किसी तरह तैरकर तालाब के बाहर निकल आई। जिसके बाद बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ तालाब किनारे इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को तालाब के बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों में मचा कोहराम
कासिमपुर थाना क्षेत्र के गोगावा जोत में श्रीपाल की 8 वर्षीय पुत्री अर्चना और उसके पड़ोस में रहने वाले राम सिंह की 7 वर्षीय पुत्री शालिनी व 12 वर्षीय पुत्री नीतू गांव के ही एक तालाब में नहाने गई थी। तीनों बच्चियां नहाते समय तालाब के गहरे भाग में चली गई। तलाब की गहराई होने के चलते अर्चना व शालिनी की तालाब में डूब कर मौत हो गई जबकि नीतू किसी तरह तालाब से तैर कर बाहर निकल आई। नीतू द्वारा घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने अर्चना व शालिनी के शव को तालाब के बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कासिमपुर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से दोनों ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में 2 बच्चियों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।
क्या बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के गोगावा जोत में अर्चना व शालिनी नाम की बच्चियों के तालाब में डूब जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!