Hardoi News: जनपद में आयोजित हुआ विश्व हाइपरटेंशन दिवस,141 लोगों की हुयी स्क्रीनिंग, ग्रसित मिले 33 लोग

Hardoi News: जिला अस्पताल सहित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया। जहाँ पर लोगों को हाइपरटेंशन के लक्षण बचाव और कारणों की जानकारी देने के साथ ही रक्तचाप की जाँच की गयी।

Pulkit Sharma
Published on: 17 May 2025 6:08 PM IST
hardoi news
X

hardoi news

Hardoi News: विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर शनिवार को जिला अस्पताल सहित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर लोगों को हाइपरटेंशन के लक्षण बचाव और कारणों की जानकारी देने के साथ ही रक्तचाप की जाँच की गयी | जिला अस्पताल में जागरूकता शिविर में 141 लोगों की स्क्रीनिंग हुयी जिसमें से 33 लोग हाइपरटेंशन से ग्रसित मिले और सभी को निःशुल्क दवाएं वितरित की गयीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने कहा कि हाइपरटेंशन का कारण है हमारी जीवन शैली।हाइपरटेंशन केवल मष्तिष्क और हृदय को ही प्रभावित नहीं करता है बल्कि आँखें, किडनी, धमनियां और रक्तप्रवाह भी इससे प्रभावित होता है। अगर आँखों की बात करें तो आँखों की नसों में सूजन, कमजोर दृष्टि या अंधापन आया हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी हो सकती है।

याददाश्त कमजोर हो सकती है , ब्रेन स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज का खतरा हो सकता है ,सोचने , समझने में दिक्कत या डिमेंशिया भी हो सकता है। रक्तप्रवाह पर जब यह प्रभाव डालता है तो रक्तप्रवाह बाधित हो सकता है जिससे शरीर के विभिन्न अंगों में रक्त पहुँचने में दिक्कत आ सकती है।नसों में कड़ापन या ब्लॉकेज हो सकता है | हाइपरटेंशन से किडनी डैमेज हो सकती है।यूरिन में प्रोटीन आ सकती है तथा किडनी की कार्यक्षमता में कमी आ सकती है। इसलिए जीवनशैली को स्वस्थ रखें। संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें। नमक का सेवन कम से कम करें। जल्दी सोयें और सुबह जल्दी उठें।नियमित व्यायाम योगा और ध्यान करें।कम से कम 30 मिनट पैदल चलें।जंक फ़ूड से दूरी बनायें।

दिल का वाल्व कमजोर हो सकता है

हाइपरटेंशन के कारण हार्ट अटक आ सकताहै , ह्रदय फेल हो सकता है।दिल की मांसपेशियां मोटी हो सकती है। दिल का वाल्व कमजोर हो सकता है या धड़कन असंतुलित हो सकती है। नोडल अधिकारी डॉ.अखिलेश बाजपेई ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता इस साल इस दिवस की थीम है - “Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Liver Longer ’’।उन्होंने कहा कि यदि उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं तो नियमित रूप से इसकी निगरानी करें। चिकित्सक की सलाह का पालन करें।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story