हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-'जो जमानत पर बाहर है वही दूसरों को चोर बता रहे हैं

छाता बरसाना रोड पर नंदवन मेगा फूड पार्क का भूमि पूजन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राहुल पर बड़ा बयान दिया है। कौर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करने की कांग्रेस की पुरानी आदत है, अमेठी में 4 सालों में फ़ूडपार्क के नाम पर एक ईट नहीं लगी।

Aditya Mishra
Published on: 9 Feb 2019 8:54 PM IST
हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-जो जमानत पर बाहर है वही दूसरों को चोर बता रहे हैं
X

नितिन गौतम

मथुरा: छाता बरसाना रोड पर नंदवन मेगा फूड पार्क का भूमि पूजन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राहुल पर बड़ा बयान दिया है। कौर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करने की कांग्रेस की पुरानी आदत है, अमेठी में 4 सालों में फ़ूडपार्क के नाम पर एक ईट नहीं लगी। वह यहीं पर नहीं रुकी बल्कि चौकीदार चोर है के बयान पर विपक्ष को आडे हाथ लेते हुए कहा कि

घोटालों पर जो जमानत पर बाहर है वही दूसरों को चोर बता रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटालों की सरकार रही है। कांग्रेस ने सत्ता में बैठ देश के खजानो को लूटने का काम किया है। राहुल बोलते क्या है और करते क्या है खुद राहुल को पता नहीं है। मोदी सरकार काम करना जानती है । फ़ूड पार्क से किसानो को फायदा होगा युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेंगा।

उन्होंने राहुल के आरोप पर कहा कि 2013 से जहां अमेठी फूड पार्क के प्रमोटर ने एक पावर प्लांट लगाने के लिए बोला था लेकिन एक पॉवर प्लांट नही लगा। जनवरी 2013 में प्रमोटर बोला कि मैं लगाना नहीं चाहता और अमेठी मैं फूड पार्क का राहुल गांधी शिलान्यास कर रहे हैं राहुल गांघी बोलते क्या है हकीकत क्या है यही समझ में नहीं आता।

उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के कामों की तारीफ़ करते हुए कहा कि 5 साल से इस राज्य में मैं मेगा फूड पार्क लगाना चाहती थी लेकिन कोई सरकार ने मदद नहीं की। लेकिन अब योगी जी ने सहयोग करा मथुरा में मेगा फूड पार्क भूमि पूजन किया गया नोएडा में बाबा रामदेव पतंजलि का फूड पार्क बना है जल्दी मिर्जापुर में भी फूड पार्क बनता हुआ नजर आएगा जल्द से जल्द 3 मेगा फूड पार्क बन जाएंगे। 26 हमने चिन्हित किए हैं जिनमें से 11 पर काम किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के किसानों का बड़ा फायदा होगा क्षेत्र की सामग्री जो बाजार में कीमत नहीं मिल पाती वहां पर लाकर उनको कीमतें मिलेंगी किसानों को अच्छे दाम मिल सकेंगे किसानों का भला होगा उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

महागठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिलावट का गठबंधन हुआ है जहां 6 7 प्रधानमंत्री के दावेदार हैं जो अपने आप को जेल जाने से रोक रहे हैं अब यह जनता को फैसला करना है मिलावट की सरकार चाहिए या एक प्रधान मंत्री के नेतृत्व की सरकार चाहिए ।

मेगा फ़ूड पार्क किसानों के लिए कारगर साबित होगा: अम्बुज चतुर्वेदी

मथुरा के छाता बरसाना मार्ग पर हेमा मालिनी के अथक प्रयासों से खुला नंदवन मेगा फ़ूड पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर अम्बुज चतुर्वेदी ने न्यूजट्रैक से खास बातचीत में कहा कि 50 एकड़ में फैले इस फ़ूड पार्क में करीब 20 से 25 उद्योग पति उद्योग डालेंगे । यह पार्क भारत सरकार के 40 प्रतिशत फ़ूड वेस्टेज और किसानों के उत्थान युवाओ ओर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ ही अच्छी गुणवत्ता की फसल के काम करेगा।

उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि वेस्टर्न यू पी फ़ूड प्रोसेसिंग का एक अच्छा खासा हब बन गया है । इस फ़ूड पार्क के बनने से 5 जिलो के किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।।यहाँ किसानों को इनटरनेशनल स्टैण्डर्ड के उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही उत्पाद का सही दाम कैसे मिले इसका ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि एक साथ काम करने से बहुत कुछ हो सकता है और में मानता हूँ कि इस पार्क के बनने से आय दुगनी नही चौगुनी भी होगी ।

शराब से मौत मामले पर सरकार दोषियों पर सख्त कार्यवाही करेगी: लक्ष्मी नारायण मंत्री

नंदवन फ़ूड पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के धार्मिक सांस्कृतिक मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सरकार गंभीर है । हम मानते है तस्करी होती है पहले ज्यादा हुआ करती थी अब कम हो रही है। सरकार गंभीर है जाँच हो रही है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। कोई दोषी बक्शा नही जाएगा । आगे घटनाएं न हो इसके लिए भी निर्देश दे दिए गए है ।

एक सवाल के जबाब में मंत्री ने कहा कि 2 साल से कोई बड़ी घटना नही हुई है । पहली सरकारों में भो जहरीली शराब से मौतें होती रही है । गंभीरता से जाँच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें...मथुरा से चुनाव लड़ने का मिला आर्शीवाद, बस औपचारिक घोषणा बाकी: हेमा मालिनी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!