Hathras Accident: हाथरस: कार ने रिटायर फौजी समेत दो को रौंदा, एक की मौत

Hathras Accident: हाथरस में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, रिटायर फौजी की मौत, साथी गंभीर घायल, कार सवार मौके से फरार।

G Singh
Published on: 2 Oct 2025 10:35 PM IST
Hathras: Car rounds up two including retired soldier, one killed
X

हाथरस: कार ने रिटायर फौजी समेत दो को रौंदा, एक की मौत (Photo- Newstrack)

Hathras Accident: हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव टुकसान के निकट कार ने बाइक सवार रिटायर फौजी सहित दो को रौंद दिया l जिससे रिटायर फौजी की मौके पर ही मौत हो गई l हादसे के बाद इलाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई l स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए l इधर कार सवार हादसे के बाद मौके पर कार छोड़कर भाग गए l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया l


वहीं घायल को जिला अस्पताल भेजा गयाl यहां से घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया l कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की साकेत कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय संजीव कुमार शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा फौजी से रिटायर हैं l गांव धातरा खुर्द में उनकी खाद की फैक्ट्री हैl गुरुवार की देररात को करीब 09 बजे संजीव कुमार शर्मा विष्णुपुरी निवासी संदीप कुमार पुत्र विनोद कुमार के साथ बाइक पर सवार हो हाथरस लौट रहे थेl जैसे ही उनकी बाइक जयपुर बरेली नेशनल हाईवे पर गांव टुकसान के निकट पहुंची तो सामने से आ रही कार ने बाइक सवार रिटायर फौजी सहित उनके साथी संदीप कुमार को रौंद दियाl


संजीव कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत

कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में चली गई l हादसे में संजीव कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गईl कार और बाइक की भिढ़त के दौरान हुई तेज आवाज सुनकर गांव टुकसान और आसपास के लोग हादसे वाले स्थान पर पहुंच गएl हादसे के बाद कार सवार मौके पर कार को छोड़कर भाग गया l


मौके पर पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई l यहां पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस से मृतक व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया l यहां से घायल को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया l वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया l हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गएl रिटायर फौजी की मौत से परिवार में मातम छा गयाl परिवार के लोग अस्पताल परिसर में रोने बिलखने लगे l

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!