Hathras News: विभिन्न घटनाओं में हुई मौतों से कांपा हाथरस, कई परिवारों में छाया मातम

Hathras News: हाथरस में हुई विभिन्न घटनाओं में हुई तीन मौतों कई परिवारों में मातम छा गया। वलैंटर के मलबे की चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। उसे अचेत देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

G Singh
Report G Singh
Published on: 5 Jan 2025 9:44 PM IST
Camp Hathras, many families with shadows from deaths in various incidents
X

विभिन्न घटनाओं में हुई मौतों से कांपा हाथरस, कई परिवारों में छाया मातम- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में हुई विभिन्न घटनाओं में हुई तीन मौतों कई परिवारों में मातम छा गया। वहीं हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मल्लू में लैंटर के मलबे की चपेट में आने से दो साल की बच्ची घायल हो गई। उसे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्ची को देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे और बच्ची का शव लेकर घर चले गए। बच्ची की मौत से परिवार में मातम छा गया। घर पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला मल्लू निवासी मानवेंद्र के घर के लैंटर को तोड़ा जा रहा था। यहां पर उनकी दो साल की बच्ची दीक्षा भी मौजूद थी। इसी बीच लैंटर के मलबे की चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। उसे अचेत देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। बच्ची को उपचार के लिए परिवार के लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्ची को देखा और मृत घोषित कर दिया।

इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह रोने-बिलखने लगे और फिर बच्ची का शव लेकर घर चले गए। बच्ची का शव घर पर पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया। यहां पर गांव व मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया। यहां पर गांव व मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया। यहां पर जमा हुए लोगों की आंखें भी परिजनों को रोते देख नम हो गई। लोग परिजनों को शांत करते हुए नजर आए।


खेत पर चारा लेने जा रही वृद्धा की मैक्स की टक्कर से मौत

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव बिसरात के निकट मैक्स ने रोड पार कर रही वृद्धा को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। परिजन वृद्धा को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की जानकारी होने पर परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई।


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र गांव बिसरात निवासी 60 वर्षीय वीरवती देवी पत्नी नरायन सिंह अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी। इसी बीच निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाइवे को पार करते वक्त मैक्स ने वृद्धा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। वृद्धा को अचेत हालत में परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने वृद्धा को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वृद्ध की मौत की जानकारी मिलने पर गांव व परिवार के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। गांव शव पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया। घर पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

फंदे पर लटका मिला युवती का शव, हत्या का आरोप

Hathras News: जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में फंदे पर युवती का शव लटका मिला। परिवार के लोग उसे फंदे से उताकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों द्वारा गांव के ही लोगों पर युवती की हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सलेमपुर निवासी 18 वर्षीय सुमित पत्नी सुरेंद्र का शव घर में फंदे पर लटका मिला। यह देख परिवार के लोग उसे फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर मृतका के परिवार के लोगों व रिश्तेदारों की भीड़ लग गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर मिले मृतका के भाई विजय पाल सिंह ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रहा है। मुकदमा भी चल रहा है, उस मुकदमे में दूसरे पक्ष द्वारा फैसला करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि इस बात से चिड़ कर आरोपियों ने बहन को मार कर फंदे पर लटका दिया। हम लोग अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकमदा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

श्यामवीर सिंह, सीओ सिकंदराराऊ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!