TRENDING TAGS :
Hathras News: बहन से किया सामूहिक दुष्कर्म, भाई को किया नशे में बेसुध, कोतवाली मुरसान जांच में जुटी
Hathras News: भाई को होश आने पर किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी दी तो उसने तालम टोल कर दी। इस बात की जानकारी किशोरी ने अपनी शादीशुदा दो बहनों को दी। इसके बाद वह दोनों बहने किशोरी को थाने लेकर पहुंची।
Hathras News (Social Media)
Hathras News: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले तो किशोरी के भाई को शराब पिलाई। जिससे वह बेहोश हो गया और फिर किशोरी के साथ चार से पांच युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। भाई को होश आने पर किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी दी तो उसने तालम टोल कर दी। इस बात की जानकारी किशोरी ने अपनी शादीशुदा दो बहनों को दी। इसके बाद वह दोनों बहने किशोरी को थाने लेकर पहुंची। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी के माता-पिता काफी समय पहले गुजर गए हैं। उसकी दो बड़ी बहन हैं और एक भाई है। दोनों बहनों की शादी हो गई है। भाई गांव में ही रहता है। किशोरी अपनी बड़ी बहन के पास ही रहती थी। अभी हाल ही में वह 15 दिन पहले अपने गांव में शादी में शामिल होने आई थी। आरोपी है कि 15 मईको उसके भाई को गांव के चार-पांच लोगों ने शराब पिला दी। जिससे उसका भाई बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह भाई को जब होश आया तो किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी उसे दी, लेकिन भाई ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। इस बात से दुखी किशोरी ने अपने साथ घटी पूरी घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन को फोन पर दी। जिसके बाद दोनों बहने गांव पहुंच गई और किशोरी को लेकर पुलिस के पास पहुंची। अब पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।