TRENDING TAGS :
Hathras News: बच्चों के अपहरण के मुख्य सरगना मल्लिकार्जुन को पुलिस ने पंडोरी से दबोचा
Hathras News: पुलिस मुख्य सरगना को ट्रांजिट रिमांड पर हाथरस लेकर रवाना हो गई है। शनिवार को पुलिस उसे हाथरस लेकर आएगी।
बच्चों के अपहरण के मुख्य सरगना मल्लिकार्जुन को पुलिस ने पंडोरी से किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित जागेश्वर गेट नम्बर दो निवासी 4 साल के कविश के अपहरण के मुख्य सरगना मल्लिकार्जुन को हाथरस पुलिस ने आंध्रप्रदेश के पड़ोरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य सरगना को ट्रांजिट रिमांड पर हाथरस लेकर रवाना हो गई है। शनिवार को पुलिस उसे हाथरस लेकर आएगी। पुलिस ने 14 मई को कविश को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से बरामद किया था। इस दौरान दो महिला आरोपी सहित चार को गिरफ्तार किया था।
बच्चा चोर के गिरोह का सरगना गिरफ्तार
जागेश्वर गेट नम्बर दो के रहने वाली राजेश गोस्वामी पत्नी सत्यप्रकाश गोस्वामी ने कोतवाली सदर में अपने नाती के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि उनका नाती कबिश शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह अचानक गायब हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घर निकट के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था, जिसमें आरोपी बच्चे को साथ ले जाते हुए दिखाई दिये। पुलिस व परिजनों ने बच्चे की तलाश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया। पुलिस टीमों ने 500 सीसीटीवी को खंगाला और बच्चे के पीछे दौड़ती रहीं।
टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ,महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में होते हुए आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक और उसकी पत्नी नेहा पाठक निवासी जागेश्वर गेट नंबर 2 हाथरस, मैद्दी पाटला राघवेन्द्र पुत्र मैद्दी पाटला सत्यनारायण व उसकी पत्नी सुब्बा लक्ष्मी निवासीगण 38/6123 संत कालोनी राम अर्जुनपुरम थाना रिम्स जनपद कडप्पा आंध्र प्रदेश को गिरफ्तार किया था।
पुलिस को बच्चा चोर के गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश थी। पुलिस ने मुख्य सरगना मल्लिकार्जुन को आंध्रप्रदेश को पड़ोरी से गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में मल्लिकार्जुन ने बताया कि उसने अलग-अलग प्रांत से नौ बच्चों का अपने गैंग के जरिए अपहरण कराकर अन्य प्रदेशों में बेचा है।
अब पुलिस ने मल्लिकार्जुन के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड पर मुख्य सरगना को पुलिस लेकर 17 मई तक हाथरस ले आएगी।