TRENDING TAGS :
Hathras News: रोडवेज बस ने बाइक सवार दम्पति सहित चार को रौंदा, महिला की मौत
Hathras News: बाइक हाथरस-आगरा रोड स्थित गांव अनीगढ़ी के निकट पहुंची तो सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक लालू सिंह की पत्नी सपना की मौके पर ही मौत हो गई।
Hathras News: चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना में तारागढ़ माता के मंदिर जा रहे कलवारी निवासी बाइक सवार दम्पति सहित चार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिला के पति, बहन व बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पति को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
कोतवाली सदर इलाके के गांव कलवारी निवासी 30 वर्षीय लालूसिंह उर्फ छोटू पुत्र मुन्नीलाल सोमवार की सुबह बाइक पर सवार हो चंदपा क्षेत्र के बिसाना स्थित तारागढ़ वाली माता के मंदिर जा रहा था। उसके साथ 28 वर्षीय पत्नी सपना, दो वर्षीय बेटा रिषभ और साली डौली पुत्री विजयपाल निवासी सीकुर सासनी भी बाइक पर सवार थीं। वह माता के दर्शन कर वापस कलवारी लौट रहे थे। जैसे ही लालू सिंह की बाइक हाथरस-आगरा रोड स्थित गांव अनीगढ़ी के निकट पहुंची तो सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक लालू सिंह की पत्नी सपना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साली व बेटा सहित लालूसिंह घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। बेटा व साली को लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लालूसिंह को पुलिस ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। घायल लालूसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने सपना के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर परिवार, गांव के लोगों व रिश्तेदारों की भीड़ लग गई।