TRENDING TAGS :
Hathras News: पॉलिटेक्निक संस्थान के पूर्व प्रधानाचार्य को उठाकर ले गई ईओडब्ल्यू की टीम
Hathras News: एमजी पॉलिटेक्निक संस्थान में वर्ष 2011 में नसरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गीता बिहार कॉलोनी सनसिटी गिजरोली प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। उस दौरान इन पर छात्रवृत्ति में घोटाला किए जाने का आरोप लगा था।
पॉलिटेक्निक संस्थान के पूर्व प्रधानाचार्य को उठाकर ले गई ईओडब्ल्यू की टीम (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस। शहर के एमजी पॉलिटेक्निक संस्थान में वर्ष 2011 में प्रधानाचार्य रहे नसरुद्दीन पर छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप है। इस मामले में मुरसान थाने में मुकदमा दर्ज है मुकदमे के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा कानपुर की टीम हाथरस आई और पूर्व प्राचार्य को अपने साथ कानपुर ले गई।
कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक संस्थान में वर्ष 2011 में नसरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गीता बिहार कॉलोनी सनसिटी गिजरोली प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। उस दौरान इन पर छात्रवृत्ति में घोटाला किए जाने का आरोप लगा था। इसे लेकर कानपुर की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धारा 420, 467, 468, 471, 120बी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें बड़े स्तर का छात्रवृत्ति घोटाला किए जाने की बात कही गई थी।
अब इस मामले में शुक्रवार को ईओडब्ल्यू यानि आर्थिक अपराध शाखा कानपुर की टीम शुक्रवार को पहले मुरसान थाने पहुंची। यहां पर अपनी आमद दर्ज करने के बाद टीम पूर्व प्रधानाचार्य के घर पर पहुंची और उनको अपने साथ लेकर फिर से थाना मुरसान पहुंची। यहां पर आमद दर्ज कराने के बाद टीम पूर्व प्रधानाचार्य नसरुद्दीन को अपने साथ कानपुर ले गई।
पुलिस ने बताया
मुरसान थानाध्यक्ष ममता ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा कानपुर की टीम पूर्व प्रधानाचार्य नसरुद्दीन को गिरफ्तार करने आई थी। पूर्व प्रधानाचार्य पर छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप है। टीम पूर्व प्रधानाचार्य को उनके आवास से लेकर आई और फिर अपने साथ कानपुर ले गई।