Hathras News: दो सगे भाईयों ने की थी सात साल के मासूम की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Hathras News: मुख्य अभियुक्त के दस साल के भतीजे व मृतक के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इस बात से गुस्साए मंद बुद्धि भाई ने बच्चे की हत्या की और फिर बड़े भाई ने शव को खेत में छुपाने में उसकी मदद की।

G Singh
Published on: 16 May 2025 10:01 PM IST
Two sage brothers murdered seven-year-old suspect, police reveal
X

दो सगे भाईयों ने की थी सात साल के मासूम की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस। मुरसान के गांव खुटीपुरी में दो सगे भाईयों ने ही सात साल के मासूम की हत्या की थी। पुलिस ने बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि दो सगे भाईयों ने अपने बच्चे से मारपीट का बदला लेने के लिए बच्चे की हत्या को अंजाम दिया था। मुख्य अभियुक्त के दस साल के भतीजे व मृतक के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इस बात से गुस्साए मंद बुद्धि भाई ने बच्चे की हत्या की और फिर बड़े भाई ने शव को खेत में छुपाने में उसकी मदद की। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बच्चे की हत्या के मामले का खुलासा किया।

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी निवासी सात साल के भोला उर्फ जीवन का शव गांव के निकट बाजरा के खेत में मिला था। इस मामले में बच्चे के दादा प्रेमसिंह पुत्र गरीबदास की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा टीमों का गठन कर हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए। इसमें एसपी ने एन्टी थेप्ट टीम व सर्विलांस टीम को भी लगया। थाना मुरसान पुलिस व एन्टी थेप्ट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो सगे भाई अभियुक्तों सचिन व आवा उर्फ छोटू पुत्र डोरीलाल निवासी खुटीपुरी जाटान थाना मुरसान को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अभियुक्त सचिन द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आवा उर्फ छोटू मंद बुद्धि गूंगा बहरा है, सचिन के पुत्र आदित्य के साथ मृतक भोला द्वारा अन्य लडकों के साथ मिलकर मारपीट की गई थी। यह बात उसके चाचा आवा को पता थी, इसी बात का बदला लेने के लिए मौका देखकर आवा ने आठ मई को भोला उर्फ जीवन को उठा लिया और रस्सी से गला घोंटकर भोला की हत्या कर दी।

भाई ने दिया शव को छुपाने में साथ

मृतक जब खेत में शौच करने आया तो वहां पर मंद बुद्धि बकरी चरा रहा था। इसी बीच उसने सात साल के बच्चे को उठा लिया और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसका आवा का बड़ा भाई यानि आदित्य का पिता सचिन सादाबाद जा रहा था। मंद बुद्धि ने उसे इशारा करके बुलाया और बच्चे के शव की ओर देखते हुए उसकी हत्या की बात बताई। जिस पर सचिन ने बच्चे को शव को भूरी सिहं पुत्र मोहन सिहं के बाजरा के खेत में छुपाने में अपने मंद बुद्धि भाई की मदद की और वहां से चला गया।

पुलिस ने गांव के एक-एक व्यक्ति से की पूछताछ

बच्चे की हत्या को लेकर पुलिस पर काफी प्रेशर था। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हर पहलू पर काम कर रही थी। पुलिस ने गांव के ज्यादातर लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की। जो लोग गांव से बाहर दूसरे शहरों में रह रहे थे, वही लोग पुलिस की पूछताछ से बचे। एक के हर व्यक्ति से पुलिस ने बच्चे की हत्या को लेकर पूछताछ की।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story