Hathras News: दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Hathras News: दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप है।

G Singh
Published on: 16 May 2025 7:21 PM IST
Hathras news
X

Hathras News (Social media)

Hathras News: दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने अलीगढ़ निवासी ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली सासनी के गांव दिनावली निवासी पूजा पुत्री मनोहर लाल की शादी जुलाई 2024 में अजीत कुमार पुत्र सोदान सिंह निवासी हड्डीगोदाम कावा की साराय अलीगढ़ के साथ हुई थी। पिता अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दो लाख रुपए नगद व बाइक सहित अन्य सामान दिया था। सोने की चेन व अंगूठी भी दी थी, लेकिन ससुरान के लोग शादी में दिए गए दान दहेज से खुश नहीं हुए। आरोप है कि पति, ससुर, ननद, जेठ-जेठानी अतिरिक्त दहेज में एक लाख की मांग करने लगे, अतिरिक्त दहेज की मांग को सुनकर बेटी के पिता ने कहा कि अब हैसियत दहेज देने की नहीं है, इस बात को सुनकर ससुराल के लोग भड़क गए और मायके आ गये।

पुलिस मामले की जांच कर रही

यहां पर आकर ससुराल लोग कहने लगे कि एक लाख रुपये कारोबार के लिए चाहिए, यदि एक लाख रुपए नहीं दे सकते तो इसे भी रख लो, यह कहते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होने पर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। आरोपी जाते-जाते ससुराल के लोग धमकी देकर गए कि जब एक लाख रुपए हो जाएं तो हमारे घर आ जाना। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story