निश्चित समयान्तराल पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना चाहिए : राज्यपाल

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल  राम नाईक ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि निश्चित समयान्तराल पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहने से रोग का पता चल जाता है।

Aditya Mishra
Published on: 20 Dec 2018 9:32 PM IST
निश्चित समयान्तराल पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना चाहिए : राज्यपाल
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि निश्चित समयान्तराल पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहने से रोग का पता चल जाता है जिसका उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण कराना हर प्रकार से लाभदायक होता है।

ये भी पढ़ें...राज्यपाल राम नाइक ने कहा- जब अब ढाई साल पूरे हुए तो सोचा आपको जानकारी दूं

श्री नाईक ने आज राजभवन चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के साथ ही मन भी स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से योग का प्रभाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि योग से मन, मस्तिष्क एवं शरीर हर प्रकार से स्वस्थ रहता है।

सभी लोग साथ मिलकर योग करें। राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखकर काम करें तथा राजभवन की कीर्ति एवं यश को बढ़ायें। राज्यपाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के चिकित्सकों को सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करके खुशी है।

ये भी पढ़ें...लखनऊः यूपी गवर्नर राम नाइक ने की पीएम मोदी की आगवानी

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव तथा राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में राज्यपाल ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 260 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 148 व्यक्तियों ने फिजिशियन से, 134 व्यक्तियों ने हृदय रोग विशेषज्ञ सेे, 62 व्यक्तियों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ सेे, 100 व्यक्तियों ने नेत्र रोग विशेषज्ञ सेे, 72 व्यक्तियों ने दंत चिकित्सक से परीक्षण कराकर उचित चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर में 46 व्यक्तियों की ई0सी0जी0, 176 व्यक्तियों की मुधमेह तथा 55 व्यक्तियों की हिमोग्लोबीन की जांच भी की गयी।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वागत उद्बोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी राजभवन चिकित्सालय डाॅ. अनिल निर्वाण द्वारा दिया गया।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: गवर्नर राम नाइक ने कहा- भारत की प्रगति युवाओं पर निर्भर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!