TRENDING TAGS :
करोड़ों के घोटाले में डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, वित्त नियंत्रक की जमानत खारिज
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुआट्स के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक्सिस बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों का घोटाला करने के मामले में आज शुआट्स नैनी के रजिस्ट्रार राबिन एल.प्रसाद और वित्त नियंत्रक बरनवाल एस.लाल की जमानत खारिज कर दी है। वहीं इस घोटाले में आरोपी अन्य शुआट्स के अधिकारी स्टीफेन दास व अजय डेविड की जमानत प्रत्यक्ष साक्ष्य के अभाव में मंजूर कर ली है।
यह आदेश न्यायमूर्ति आर.एल.मेहरोत्रा ने सभी चारों आरोपियों की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया। सभी आरोपियों की जमानत अर्जी का अपर महाधिवक्ता विनोदकांत व एजीए निखिल चतुर्वेदी ने विरोध किया। विरोध कर कहा गया कि इस करोड़ों के घोटाला केस की एसआईटी जांच कर रही है। ग्यारह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है। शेष के खिलाफ विवेचना जारी है। ऐसे में आरोपियों को जमानत पर छोड़ना ठीक नहीं है।
आरापियों की तरफ से सीनियर वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बहस किया और कहा कि प्रार्थीगण को गलत फंसाया गया है। इनका घोटाला में कोई हाथ नहीं है।
ज्ञात हो कि शुआट्स और एक्सिस बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हुआ। जानकारी मिलने पर इसकी प्राथमिकी थाना सिविल लाइंस इलाहाबाद में दर्ज करायी गयी। वर्ष 2013 से 2016 तक पैसों के घोटाले का आरोप है। प्राथमिकी 5 मई 17 को दर्ज करायी गयी और इसकी जांच एसआईटी कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!