दरगाह में मानसिक रोगियों के इलाज पर HC ने प्रशासन से तलब की रिपोर्ट

aman
By aman
Published on: 18 Nov 2016 7:35 PM IST
दरगाह में मानसिक रोगियों के इलाज पर HC ने प्रशासन से तलब की रिपोर्ट
X
हाईकोर्ट ने लोक भवन निर्माण मामले में लोकायुक्त और UP सरकार से जवाब मांगा

इलाहाबाद: दरगाह में मानसिक रोगियों को जंजीरों में जकड़कर इलाज करने और प्रदेश में ऐसे रोगियों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से आवश्यक रिपोर्ट तलब की है। सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सरकार को 25 नवंबर को रिपोर्ट देनी है।

'मुहिम' संस्था ने दी थी याचिका

इस संबंध में जनहित याचिका एक सामाजिक संस्था 'मुहिम' ने दायर की है। याचिका में मानसिक रोगियों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने तथा ऐसे रोगियों के इलाज के लिए प्रदेश में पर्याप्त अस्पताल बनाने की मांग की गई है। इसी क्रम में कहा गया है कि स्थानीय हिम्मतगंज स्थित मुनव्वर अली शाह बाबा दरगाह पर मानसिक रोगियों को जंजीरों से बांधकर रखने और इलाज के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।

अगली सुनवाई 25 नवंबर को

मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ इस केस की सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने कहा कि प्रशासन मौके का जायजा ले और तथा जानकारी हासिल कर इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। याचिका पर 25 नवंबर को सुनवाई होगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!