TRENDING TAGS :
HIGHTECH हुआ स्वास्थ्य विभाग, WHATSAPP और SMS से मिलेंगी जानकारियां
लखनऊ: हाईटेक होते दौर में यूपी के सरकारी विभागों का चोला भी बदल रहा है। इसलिए सूबे की परिवार नियोजन सेवाएं भी तकनीक के साथ चलेंगी। विभाग की जानकारियां पंचायत के नुमाइंदों को भी एसएमएस और वाट्सएप से दी जाएंगी।
वेबसाइट लांच
-विभाग ने सिफ्सा की नई वेबसाइट लांच की है।
-फैमिली प्लानिंग की रिपोर्टिंग के लिए वेब पोर्टल शुरू किया गया है।
-विभाग व्हाट्सऐप और एसएमएस से पंचायतों से जुड़ेंगे
-हेल्थ सर्विसेज के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन 104 शुरू होगी।
-हेल्थ पार्टनर फोरम को मण्डल और जनपद स्तर तक लाया जाएगा।
कार्यक्रमों पर जोर
-कॉपरटी, पीपीआईयूसीडी, महिला और पुरुष नसबंदी के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बेहतर ट्रेनिंग होगी।
-18 मण्डलीय जनपदों के अर्बन स्लम्स में 'हौसला अपनाने का' अभियान चलेगा।
-3480 गांवों में 'चलो गांव की ओर' प्रोग्राम चलाया जाएगा।
चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने सिफ्सा की 29वीं बैठक में ये निर्देश दिए।
-बैठक में 74.44 करोड़ रुपये की सिफ्सा के प्रोजेक्ट्स का प्रपोजल मंजूर हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!