TRENDING TAGS :
स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, तीसरे चरण की तैयारियों के बारे में बताया
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बस्ती जनपद में सोमवार को तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की।
फोटो— स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (साभार— सोशल मीडिया)
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बस्ती जनपद में सोमवार को तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की। तीसरे तरण के टीकाकरण के लिए पहले दिन 18 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान में 45 साल के ऊपर के लोगों को टीकाकरण से अलग रखा गया है। ताकि 18 प्लास के लोगों का टीकाकरण प्रभावित न हो, टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए जो पोर्टल शुरू किया गया है वह समय-समय पर खुलता है, जो लोग पंजीकृत हो जाते हैं उन्हें टाइम सलाट के हिसाब से टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की 18 प्लास के लिए बैक्सीन हमारे पास अभी पूरी नहीं आई है। आज से हमने पांच और जनपदों को जोड़ा है। 23 जनपदों में 18 प्लस का टीकाकरण चल रहा है, 21 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टेंडर खुलेगा। जो इइंट्रेस्टेड पार्टी वैकसीन की सप्लाई करेंगे उन के बारे में 21 को पता चलेगा। भारत में जो दो कम्पनी वैक्सीन का उत्पादन कर रही है उन से भी कुछ न कुछ खेप मिल जाती है। अगले हफ्ते तक कुछ और जनपदों में टीकाकरण का अभियान बढ़ाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में आई त्रिपल सी कमांड सेंटर का पिछले साल स्थापित किया था। इसके माध्यम से हम अपने रैपिड रिस्पांस टीम को गांव-गांव भेज रहे हैं। ये लोग खांसी, जुखाम, बिखार से पीड़ित लोगों की जांच करते हैं और उनको स्वास्थ्य किट दी जाती है। इसके अलावा निगरानी समिति की रिपोर्ट के आधार पर भी टेस्टिंग की जा रही है। इसके बाद उनको मेडिकल किट, दवा दी जाती है।
उनका मोबाइल नम्बर लेकर उन के स्वास्थ्य के बारे में लगातार निगरानी की जा रही है। इससे बहोत से लोग घर में भी ठीक हुए हैं, पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रबंधन को सक्रिय करके बढ़ाया गया है, इसी बजह से कोविड का ग्राफ जल्दी नीचे आया है। मंत्री ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों का जो पिछले 10 दिन का आंकड़ा आया है उस के हिसाब से कोविड के मामलों में गिरावट आई है। केन्द्र सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आक्सीजन जनरेटर लगने जा रहे हैं। 15 दिनों के अंदर हमारे सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी लेवल तक अक्सीजन जनरेटर लगने जा रहे हैं।
कोरोना के तीसरे चरण को लेकर तैयारियों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा की देश के प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा तीसरे चरण के आने की सम्भावना जताई है, जिसको देखते हुए तैयारियां शुरू की गई है। तीसरे चरण में बच्चों में संक्रमण फैलने की चेतावनी दी गई है। उसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिया है। सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक का अलग वार्ड बनाना। बच्चों के लिए पीकू के वेंटीलेटर इंतेजाम करना। इसके अलावा पीडियाट्रिक डाक्टरों को ट्रेनिंग देकर तैयार करना। यह सब सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में साथ-साथ चलेगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!