TRENDING TAGS :
अखलाक के परिजनों पर मुकदमे की सुनवाई पूरी, कोर्ट 6 को सुनाएगा फैसला
नोएडा: बिसाहड़ा मामले में अखलाक के परिजनों पर केस को लेकर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला छह जुलाई को सुनाया जाएगा।
मुकदमे के लिए याचिका
-इससे पहले 13 जून को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट की छुट्टी के चलते सुनवाई नही हो सकी थी।
-सूरजपाल पक्ष की ओर से नौ जून को कोर्ट में पांच पेज की याचिका दायर की गई थी।
-इसके पहले वह जारचा थाने में अखलाक के परिवार के खिलाफ तहरीर भी दे चुके हैं।
-उन्होंने एसएसपी से भी गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसएसपी धमेंद्र यादव ने मामले की जांच सीओ दादरी अनुराग सिंह को सौंपी थी।
-पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी0
26 को होगी महापंचायत
-भाजपा की ओर से गांव में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में साठा चौरासी गांवों को भी शामिल किया गया है।
-इस सिलसिले में 26 जून को मंदिर में महापंचायत होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
-कयास लगाए जा रहे है कि इस पंचायत में कई राजनेता भी शामिल हो सकते हैं। जबकि, पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है।
दोनों पक्षों की दलीलें
-बिसाहड़ा निवासी सूरजपाल ने अखलाक की मां और बेटी समेत परिवार के 8 सदस्यों पर गौ वंश की हत्या का आरोप लगाया है।
-शिकायत में बताया गया कि कैसे अखलाक और उनके परिवार ने इस कृत्य को अंजाम दिया।
-सुनवाई में 25 से लेकर 28 सितंबर की रात तक का पूरा ब्यौरा दिया गया है।
-साक्ष्य के रूप में गवाह और फोटो भी कोर्ट में पेश किए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!