WARNING: इन 13 जिलों में जमकर हो सकती है बारिश, अलर्ट हुआ जारी

sudhanshu
Published on: 11 July 2018 8:20 PM IST
WARNING: इन 13 जिलों में जमकर हो सकती है बारिश, अलर्ट हुआ जारी
X

लखनऊ: कई दिनों से बारिश की राह देख रहे किसानों और आम लोगों के लिए खास खबर है। मौसम विभाग ने बुधवार को एक अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 12 और 13 जुलाई को जमकर बारिश हो सकती है। ये अलर्ट मौसम विभाग ने यूपी के खास 13 जिलों के लिए जारी किया है।

किसान खुश, आम आदमी असमंजस में

लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश ने जहां मौसम खुशनुमा बनाया, वहीं कई लोंगों के लिए ये बारिश मुसीबत बन गई। सड़कों पर जलभराव के चलते कई जगह जाम लग गया तो कई जगह पानी घरों में घुसने से लोग परेशान हो गए।

उधर किसानों ने इस बारिश का स्‍वागत करते हुए कहा कि इस बार देर से बारिश हुई। लेकिन बारिश होने से कुछ राहत मिली है।

इन 13 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने 12 और 13 जुलाई को सूबे के तेरह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, झांसी, लखनऊ, उन्‍नाव, खीरी, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर शामिल हैं।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!