TRENDING TAGS :
गजब! यहां बिना हत्या के दी जाती है बकरे की बलि
यूपी के अम्बेड़कर नगर के कमाल पुर गांव में सरजू बाबा का थान नाम से प्रख्यात धर्मिक स्थल पर बलि देने की प्रथा है। इस स्थल के बारे में मान्यता ये भी है कि ऐसा करने से आए हुए श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी हो जाती है।
लखनऊ: बलि का नाम सुनते ही आप मन में किसी न किसी जानवर की हत्या की बात घूमने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बलि हो लेकिन हत्या न हो। तो आइये हम आपको बताते है एक ऐसे ही धार्मिक स्थान के बारे में जहां बलि तो होती है पर किसी जीव की हत्या नहीं होती है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे धार्मिक स्थल के बारे में जहां बकरे की बलि की प्रथा बहुत पुरानी है पर हैरान करने वाली बात ये है कि बलि के नाम पर किसी बकरे की हत्या नहीं होती है।
�
ये भी पढ़ें— कोर्ट ने इस याचिका पर याची को सुनाई अनोखी सजा
यूपी के अम्बेड़कर नगर के कमाल पुर गांव में सरजू बाबा का थान नाम से प्रख्यात धर्मिक स्थल पर बलि देने की प्रथा है। इस स्थल के बारे में मान्यता ये भी है कि ऐसा करने से आए हुए श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी हो जाती है।
यहां पर बलि देने की प्रक्रिया में बकरे के उपर पानी के छीटें मारे जाते है जिसके बाद वो बकरा अचेत होकर गिर जाता है। उसके कुछ ही देर बाद उसी बकरे उपर फिर से पानी के छीटें मारने से बकरा फिर से चैतन्य होकर खड़ा हो जाता है। जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें— मोदी इफेक्ट! सपा में उठने लगी शिवपाल की वापसी की मांग
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!