हाईकोर्ट बार चुनाव कार्यक्रम घोषित, एक फरवरी को होगा मतदान

Shivakant Shukla
Published on: 13 Dec 2018 7:30 PM IST
हाईकोर्ट बार चुनाव कार्यक्रम घोषित, एक फरवरी को होगा मतदान
X

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का एक फरवरी 19 को होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष वी.सी.मिश्र द्वारा जारी सूचना के अनुसार 2 जनवरी 19 को मतदाता सूची जारी होगी जिस पर 3 जनवरी तक आपत्ति लेने के बाद 4 जनवरी 19 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

ये भी पढ़ें— यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ होगा जारी

4 जनवरी को मतदाता सूची होगी जारी

5 जनवरी से 7 जनवरी तक नामांकन पत्र जारी होंगे जो 8 से 10 जनवरी तक जमा होंगे। 11 जनवरी को नाम वापसी के बाद 15 जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी। एक फरवरी 19 को मतदान होगा तथा 2 फरवरी को मतपत्रों की छंटनी होगी और 3 फरवरी से मतगणना शुरू होगी। सभी पदों के लिए लिए सिक्योरिटी राशि निर्धारित की गयी है। एल्टर कमेटी ने चुनाव आचार संहिता भी जारी कर दी है। चुनाव संबंधी कोई पोस्टर, बैनर, हैण्डबिल, फोटोग्राफ कोर्ट परिसर के पांच सौ मीटर की परिधि में नहीं लगाये या वितरित किये जायेंगे। कोर्ट बरामदों में कोई प्रदर्शन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए ‘प्रधान’ से लेकर ‘मंत्री’ तक देना पड़ता है पैसा!

5 जनवरी से होगा नामांकन

प्रत्याशी कोई भी आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे। कमेटी ने उम्मीद जाहिर की है कि प्रत्याशी या समर्थक भोज का आयोजन करने से बचेंगे। प्रचार के दौरान किसी को कोर्ट कार्यवाही में व्यवधान डालने की कार्यवाही की छूट नहीं होगी। कोर्ट परिसर में इलेक्ट्रानिक या अन्य माध्यमों से कोई प्रचार नहीं करेगा। बैनर, कटआउट व पोस्टर कोर्ट के बाहर या भीतर नहीं लगाया जायेगा यदि लगाये हैं तो स्वयं हटा लेंगे। कमेटी के चेयरमैन ने सभी सदस्यों से चुनाव में सहयोग मांगा है। आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में नामांकन रद्द किया जा सकता है। चुनाव अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। मतदाता सूची सुरेश चन्द्र द्विवेदी की निगरानी में तैयार की जायेगी।

ये भी पढ़ें— विधानसभा चुनाव नतीजे पर जानें लखनऊ के युवाओं की राय

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!