PHOTOS: ये है सबसे बड़ा-हाईटेक हाईकोर्ट, 5 स्टार होटल जैसी है फैसिलिटी

Admin
Published on: 18 March 2016 7:05 PM IST
PHOTOS: ये है सबसे बड़ा-हाईटेक हाईकोर्ट, 5 स्टार होटल जैसी है फैसिलिटी
X

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच की गोमतीनगर स्थित नई बिल्डिंग का उद्दघाटन 19 मार्च को होना है। वाइस प्रेसिडेंट हामिद अंसारी हाईकोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हाईकोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है।

new-high

42.25 एकड़ में फैले कोर्ट में तीन हजार कारों के लिए अंडर ग्राऊंड पार्किंग है। पूरे परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। इंटरनेशनल लेवल का जिम और फिजोथैरेपी सेंटर भी बना है।

new-hi

क्या है सुविधाएं

-57 कोर्ट रूम के साथ 72 चैंबर,एंट्री पास रूम और लाइब्रेरी बनाई गई है।

-सवा तीन करोड़ रुपए की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग, रजिस्टार ऑफिस बने हैं।

-एडवोकेट जनरल ऑफिस, वकिलों के लिए 1440 चैंबर, कर्मचारियों के आवास आदि का काम पूरा कर लिया गया है।

-नई बिल्डिंग में रिकॉर्ड रूम कंप्यूटराइज्ड बनाया गया है। सारे रिकॉर्ड को डिजिटलाइज किया जाएगा।

new-c

क्या कहते हैं निर्माण निगम के अधिकारी

-नई बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था सीआइएसएफ द्वारा तैयार की गई डिजाइन और सुझाव के आधार पर की गई है।

-सभी गेटों पर डोर फ्रेम मेडल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

-दोनों मेन गेट पर सीसीटीवी फ्लैब बैरियर मशीन लगाए गए हैं।

-गेटों के अलावा पूरे परिसर में कैमरे लगाए गए हैं।

-इनकी मदद से सुरक्षा अधिकारी परिसर में बने कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे परिसर पर नजर रख सकेंगे।

new-high-court1

new-h

new-hig

new1

new-co

new-court

new

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!