Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
योगी जी! लखनऊ में स्कूल प्रबंधन ने हिजाब पहनने पर टीचर से इस्तीफा ले लिया
लखनऊ : कान्वेंट स्कूल की एक टीचर को नक़ाब पहनने पर स्कूल से निकाल दिया गया है। सुपर मान्टेसरी स्कूल ठाकुरगंज में टीचर विगत एक वर्ष से पढ़ा रही थी। टीचर फातिमा हसन ने प्रिंसिपल को लिखे इस्तीफ़े में कहा है, कि उन से नक़ाब नहीं पहनने या फिर इस्तीफा देने का दबाव था। टीचर के इस्तीफा देने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है फिलहाल इस मामले पर स्कूल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
राजधानी में एक महिला टीचर हिजाब पहनना महंगा साबित हुआ है। तहसीनगंज चौराहा ठाकुरगंज स्थित सुपर मान्टेसरी स्कूल में फातिमा हसन विगत 8 सितम्बर 2017 से टीचर हैं।
फातिमा का आरोप है, कि स्कूल प्रबन्धन ने क्लास में हिजाब नहीं पहन कर जाने का फरमान सुना दिया था। जिस की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। फातिमा ने बताया कि स्कूल प्रबन्धन को लगता है, कि स्कूल का जो लॉस हो रहा है उस की वजह हिजाब है। जिस के बाद फातिमा हसन से इस्तीफा मांग लिया गया है। टीचर ने बताया कि जब स्कूल प्रबन्धन ने उन के शर्त रख दी कि या तो हिजाब न पहने या इस्तीफ़ा दे तो फातिमा ने इस्तीफा दे दिया।
दरअसल फातिमा विगत एक वर्ष स्कूल में टीचर थी। विगत दिनों एक पैरेन्ट ने फातिमा को स्कूल हिजाब पहन कर बच्चों को पढ़ाते देख लिया था जिस के बाद प्रिंसिपल से सवाल किया था कि क्या ये उर्दू या दीनियात की टीचर हैं। इसी के बाद यह पूरा विवाद खड़ा हुआ। फिलहाल स्कूल प्रबन्धन का पक्ष नहीं मिल सका है।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!