TRENDING TAGS :
हिंदी को सम्मान : न्यायमूर्ति शशिकांत ने वर्ष में दिये 66 फैसले
इलाहाबाद : प्रदेश की शीर्ष अदालत में भी हिंदी स्थान बनाने लगी है। हाईकोर्ट के कुछ न्यायमूर्तिगण हिंदी में निर्णय दे रहे हैं। न्यायमूर्ति शशिकांत ने एक वर्ष में 66 फैसले हिंदी भाषा में दिए हैं। जिनमें से धारा 482 के 13, जमानत अर्जी 33, द्वितीय अपील 11 याचिका 1, दाण्डिक अपील 6 व दाण्डिक पुनरीक्षण याचिका दो शामिल है। न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने पौने दो सालों में 50 फैसले हिंदी में दिये।
ये भी देखें : पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सफल पिछड़े वर्ग के 580 अभ्यर्थियों के नाम वेबसाइट पर देने का निर्देश
हाईकोर्ट में हिंदी को बढ़ावा देने के पीछे न्यायमूर्ति की मंशा अंग्रेजी का ज्ञान न रखने वालों को अपनी भाषा में फैसले को बेहतर समझने का अवसर देना है। 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट में हिंदी पखवाड़ा मनाया जायेगा और हिंदी को प्रोत्साहन देने की बातें होगी किन्तु हिंदी को वास्तविक कार्य संस्कृति में उतारने की ठोस पहल नहीं होगी। इसके बावजूद न्यायमूर्ति शशिकांत ने महीने में 5 फैसले देकर एक संदेश देने की कोशिश की है। अपनी भाषा में कोर्ट के फैसले व आदेश वादकारी को न्यायिक भाषा समझने की दिशा में सही कदम है।
ये भी देखें : एससी-एसटी एक्ट की धारा 14 की वैधता पर सुनवाई 19 सितंबर को
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!