वीडियो पर मचा बवाल, नई परम्परा  पर भड़के हिन्दू संगठन

sudhanshu
Published on: 15 Sept 2018 4:52 PM IST
वीडियो पर मचा बवाल, नई परम्परा  पर भड़के हिन्दू संगठन
X

मुरादाबाद: जिले में पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो के विरोध में हिन्दू संगठन के लोगों ने मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

नमाज पढ़ते वीडियो वायरल

दरअसल वीडियो थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कंपनी बाग़ में बना कर वायरल किये गये हैं। इन वीडियो में लगभग दर्जन भर मुस्लिम लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इन वायरल वीडियो को लेकर अतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर एक विरोध प्रदर्शन किया। उन्‍होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि कंपनी बाग जैसी जगह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा नई परंपरा पर बैन लगाया जाए। क्योंकि इस तरह की नई पहल शहर का माहौल खराब कर सकती हैं, और जिन लोगों ने यह शुरुआत की है, उनकी पहचान करते हुए मुकदमे दर्ज कराए जाएं। बजरंग दल और अंतराष्‍ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निंदा की है।

इस मामले में हिंदू संगठनों के साथ साथ शहर के अधिवक्ता मुकुल अग्रवाल द्वारा भी पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता मुकुल अग्रवाल ने इस प्रकरण पर जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी बाग घूमने फिरने की जगह हैं न कि नमाज पढने की। जब ये लोग पार्क में जबरदस्ती कर नमाज पढ़ रहे थे तो इन्हें मना किया गया था, लेकिन उसके बाद भी नहीं माने और पार्क के बीच में ही नमाज पढ़नी शुरू कर दी। जो गलत हैं ये नई परंपरा डालने की कोशिश हैं।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!