TRENDING TAGS :
Holi 2023: होली पर दमक रहा नवाबों के शहर का मिठाई बाजार, 200 से 2600 रुपए किलो तक की मौजूद हैं मिठाइयां
Holi 2023: होली के लिए बाजार में पिचकारी, गुलाल की दुकानों के साथ ही मिठाई की दुकाने भी सज चुकी है। भारी संख्या में सभी दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है।
Holi Mithai Baza (सोशल मीडिया)
Holi Mithai Bazar: होली पर सभी दुकानें सज चुकी हैं और विभिन्न प्रकार की गुझिया, मिठाई देखकर ग्राहकों में भरपूर उत्साह दिख रहा है। नवाबों के शहर लखनऊ का होली बाजार अपने ग्राहकों को इतकबाल करने के बेतबा है। वहीं, लोग भी शहर में होली के सजे बाजार को नजरअंदाजन न करते हुए बाजार की रुख कर रहे हैं।
“गुझिया मालपुआ सी मिठास रखियेगा
गुलाबी रंग साथ तैयारी ख़ास रखियेगा |”
होली के लिए बाजार में पिचकारी, गुलाल की दुकानों के साथ ही मिठाई की दुकाने भी सज चुकी है। भारी संख्या में सभी दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है। मिठाई की दुकानों पर अनेक प्रकार की रंग बिरंगी मिठाई सज चुकी है जो लोगो को ख़ास पसंद आ रही है। मिठाई दुकानदारो से न्यूज़ट्रैक की टीम ने बातचीत करी तो गुझिया के विभिन्न प्रकार और तरह-तरह के उपहार के बारे में पता चला|
मधुरिमा मिष्टान भंडार
गोमतीनगर स्तिथ मधुरिमा मिष्ठान भंडार के अरुण कुमार शुक्ल से बातचीत की तो उन्होंने दुकान पर उपलब्ध गुझिया के प्रकार और दामों से अवगत कराया। मिष्ठान में कई प्रकार की गुझिया मौजूद हैं।
जैसे कि
पिस्ता गुजिया – 2600 रूपए प्रति किलो
बादाम गुझिया- 2400 रूपए प्रति किलो
वेफर गुझिया- 2400 रूपए प्रति किलो उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उपहार के तौर पर गुझिया, मट्ठी, नमकीन को मिलाकर सुन्दर डब्बे बनाये गए है जो 200 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक उपलब्ध है| मधुरिमा स्वीट्स में देश- विदेश मिठाई भेजने की सुविधा भी उपलब्ध है|
मोती महल मिष्ठान भण्डार
हज़रतगंज की प्रसिद्द मोती महल स्वीट्स को बड़े ही रंग- बिरंगे तरीके से होली विशेष सजाया गया है | मोती महल के राकेश सिंह से बातचीत पर इस वर्ष दुकान में आयी नयी बटरस्कॉच और चन्द्रकला स्वाद की गुझिया के बारे में जानकारी मिली |
बटरस्कॉच गुझिया -1400 रूपए प्रति किलो
चॉक्लेट गुझिया – 1400 रूपए प्रति किलो
चन्द्रकला गुझिया -1000 रूपए किलो
बेबी गुझिया – 1000 रूपए प्रति किलो
यह गुजिया आकर में छोटी होने के साथ- साथ मेवों से भरपूर है। पिछले वर्ष के मुकाबले सभी मिठाइयों के दाम 10-20 प्रतिशत तक बढ़ें है |
राम आसरे मिष्ठान भण्डार
राम आसरे मिष्टान भण्डार, नवल किशोर रोड, हज़रतगंज की मैनेजर से बातचीत कर दुकान के इतिहास और विभिन्न मिठाइयों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि हर साल सभी मिष्ठान भण्डार नए प्रकार की गुझिया पेश करके ग्राहकों का मन मोह लेते है |
खजूर गुझिया- 1000 रूपए प्रति किलो
पिस्ता बादाम गुझिया - 2400 रूपए प्रति किलो
इसके अतिरिक्त मेवे और नमकीन के डब्बे भी उपलब्ध है |
अंजीर गुझिया- 1600 रूपए प्रति किलो
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


