ओपन माइक कार्यक्रम में शायरी, कविता, भजन और लोकगीत गाकर मनाया होलिकोत्सव

यह ओपन माइक एक ऐसा मंच रहा, जिसमें गाने, फिल्मी-नॉन फिल्मी, भजन, शायरी, लोकगीत, फागुन होली के गीत, कविता, तुकबंदी , छंद, चुटकुले के साथ एक्टिंग और नृत्य आदि को प्रतिभागियों ने मंच पर साझा किया। होली पर एक बेहद खूबसूरत कार्यक्रम हुआ जिसके अंतर्गत करीब 45 विभिन्न उम्र, लिंग के लोगों ने प्रतिभागी बनकर एक ही मंच पर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

SK Gautam
Published on: 20 March 2019 5:57 PM IST
ओपन माइक कार्यक्रम में शायरी, कविता, भजन और लोकगीत गाकर मनाया होलिकोत्सव
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने होली और रंगो के पावन त्यौहार पर 'ओपन माइक' कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम अद्धभुत हुआ जो कि लखनऊ के गोमतीनगर के सेरोज हैंग आउट कैफे में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत बात यह रही कि इसमें 6 साल के बच्चों से लेकर 60 साल तक के बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया।

यह ओपन माइक एक ऐसा मंच रहा, जिसमें गाने, फिल्मी-नॉन फिल्मी, भजन, शायरी, लोकगीत, फागुन होली के गीत, कविता, तुकबंदी , छंद, चुटकुले के साथ एक्टिंग और नृत्य आदि को प्रतिभागियों ने मंच पर साझा किया। होली पर एक बेहद खूबसूरत कार्यक्रम हुआ जिसके अंतर्गत करीब 45 विभिन्न उम्र, लिंग के लोगों ने प्रतिभागी बनकर एक ही मंच पर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

ये भी देखें :उप्र में होली को लेकर पुलिस अलर्ट

प्रतिभागियों ने शायरी, गाने,एक्टिंग और डांस से मंच को शोभायान किया और यहां पर। उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रशियन लैंग्वेज की प्रोफेसर डॉ.साबरा हबीब ने भी कार्यक्रम में सुंदर कविताओं और शायरी की झड़ी लगाकर समा बांध दिया। इन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजक रूबी राज सिन्हा की तारीफो के पुल भी बांधे।

इसके अलावा कार्यक्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी के कई बैंड ग्रुप्स ने प्रतिभाग किया जिन्होंने गिटार और ड्रम्स पर बेहद सुंदर कार्यक्रम पेश किए। बच्चों में अंशिका त्यागी,अंशिका राय,इशिता जायसवाल के साथ अन्य बच्चों ने होली के रंग बिरंगे गानों पर सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मंच संचालन एंजल प्रवीण ने किया।

ये भी देखें :जानिए क्यों खेलना जरूरी है होली, किस रंग का क्या है महत्व

इस कार्यक्रम की खूबसूरती तब और बढ़ गई जब महिलाओं ने राधा और कान्हा बनकर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें रेशमा निगम ने कान्हा का रोल किया वहीं इसके विपरीत नीति सक्सेना ने राधा के रूप में अभिनय किया।

वैदेही वेलफेयर अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा और (सचिव ट्रस्ट इंजीनियर)प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ. साबरा हबीब को फूल पौधा स्मृति चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. रूबी राज सिन्हा ने भी एक गाना सुनाया, इसके साथ ही सभी युवाओं और अतिथियों के हाथों से सिरोज हैंग आउट कैफे में कार्यरत 20 एसिड विक्टिम महिलाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!