22 दिसम्बर से चार दिवसीय प्रवास पर राजधानी में रहेंगे गृहमंत्री, ये है पूरा कार्यक्रम

Shivakant Shukla
Published on: 19 Dec 2018 8:52 PM IST
22 दिसम्बर से चार दिवसीय प्रवास पर राजधानी में रहेंगे गृहमंत्री, ये है पूरा कार्यक्रम
X

लखनऊ: लखनऊ के सांसद व गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह चार दिवसीय प्रवास पर 22 दिसम्बर को लखनऊ पहुंच रहे हैं। महानगर अध्यक्ष

मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 22 दिसम्बर सायं 06ः40 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगे और वहां से सीधे दिलकुशा आवास के लिये

प्रस्थान करेंगे रात्रि विश्राम के बाद 23 दिसम्बर को 12ः00 बजे किंग जार्ज मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिये अटल

साईंटिफिक कन्वेशन सेंटर पहुंचेंगे, कार्यक्रम उपरान्त कन्वेंशन सेंटर से 01ः30 बजे होटेल रेनेशा गोमतीनगर ‘‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’’ कार्यक्रम

में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, 02ः00 बजे होटेल रेनेशा से दिलकुशा आवास पहुंचेगे।

ये भी पढ़ें— गर्भस्थ भ्रूण द्वारा पिता के मार्फत मां की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका कोर्ट ने की खारिज

सायं 04ः00 बजे ‘‘युवा कुम्भ’’ समापन समारोह में शामिल होने के लिये मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल आशियाना जायेंगे, कार्यक्रम समापन के बाद सांय 05ः00 बजे दिलकुशा आवास के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 24 दिसम्बर को 12ः00 बजे त्रिलोकीनाथ रोड पर अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, सायं 04ः00 बजे श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित काव्य संध्या में पहुंचकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

ये भी पढ़ें— छुट्टा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने उठाया ऐसा कदम कि- नौनिहाल सड़क पर पढ़ने को हो रहे मजबूर

काव्य संध्या में देश व प्रदेश से प्रमुख कवि शामिल होंगे जिनमें प्रमुख रूप से डा. सुनील जोगी, सुरेन्द्र शर्मा, वसीम बरेलवी, वेतव्रत बाजपेयी, डा. सुमन दुबे, आलोक श्रीवास्तव, सर्वेश अस्थाना, कविता तिवारी, वाहिद अली वाहिद, अशोक झंझटी कवि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत दिलकुशा कालोनी आवास पहुंचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती की स्मृति में कुड़ियाघाट पर वर्षो से आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शरीक होने 12ः30 बजे कुड़ियाघाट पहुंचेगें और कार्यक्रम से 02ः30 बजे अमौसी एयरपोर्ट रवाना हो जायेंगे जहां से दिल्ली

के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।

ये भी पढ़ें— आम चुनाव से पहले भाजपा को झटका दे सकते हैं कुछ ‘दलबदलू’

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!