जानें सर्दी में शॉपिंग के लिए कैसा है नवाबों का बाज़ार

Shivakant Shukla
Published on: 15 Dec 2018 10:30 PM IST
जानें सर्दी में शॉपिंग के लिए कैसा है नवाबों का बाज़ार
X

स्वाति प्रकाश

लखनऊ: ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन-ब-दिन सर्दी बढ़ती जा रही है.।लोगों को गर्म कपडों की ज़रूरत पड़ने लगी है। हर कोई खूबसूरत, स्टाइलिश और आकर्षक कपड़े खरीदना चाहता है । लेकिन कई बार बजट कम होने की वजह से लोग अपने पसंद के कपड़े नहीं खरीद पाते हैं जिस कारण मन मार कर रहना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको लखनऊ के ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको काफी सस्ते दामों में अच्छे और स्टाइलिश कपड़े मिल जाएंगे।

तो चलिए जानते हैं उन सस्ते कपड़ों की मार्केट के बारे में

लव लेन हजरतगंज

लव लेन लखनऊ का फैशन हब कहा जाता है। खासकर लड़कियों के कपड़ों के लिए मशहूर इस बाज़ार में खरीददारी के लिये लोग शहर भर से आते हैं। इस बाज़ार की खासियत है कि यहां हर रेंज के कपड़े मौजूद है। कम बजट में भी एक से बढ़कर एक कपड़े उपलब्ध है। सर्दी का मौसम सर चढ कर बोल रहा है। ऐसे में लोग जमकर सर्दी के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. लवलेन का बाजार भी गर्म कपड़ों के साथ सज चुका है।

ये भी पढ़ें— समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा को अखिलेश यादव ने हरी झंड़ी दिखा किया रवाना

क्या कहते हैं दुकानदार

अगर आप कम बजट में अच्छे कपड़े खरीदना चाहते हैं तो लव लेन उसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। नए स्टॉक आ चुके हैं और रिटेल मार्केट से अगर तुलना करने जाएंगे तो यहां 30 से 40 फ़ीसदी तक नए स्टॉक पर भी कमी देखने को मिलेगी। यहां लड़कियों के लिए लांग कोट, कार्डिगन, वुलेन हैट, क्रोशिया के शॉल, लेदर जैकेट, डिजाईनर स्वेटर बहुत ही कम रेट में उपलब्ध हैं। लड़कियां कम दामों में मिल रहे गर्म कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर, सॉक्स, कोट, मफलर और स्टॉल की जमकर ख़रीदारी कर रही हैं।यहाँ सबसे ज़्यादा डिमांड है लॉन्ग कोट और लेदर जैकेट की । खास बात यह है कि इनकी शुरुआती कीमत 200 से 250 रुपए है।

कपड़ों के विक्रेता अज़ीम खान ने बताया कि वह 6 साल से यहाँ दुकान लगा रहे हैं । हर साल यहाँ ठंड के कपड़ों की जमकर बिक्री होती है। उनके यहाँ सबसे महंगे कोट की कीमत भी 1000 रुपए ही है।200 से 400 रुपए में यहाँ वुलेन स्टोल, फर एंड लेदर कोट, डेनिम जैकेट और बूट्स भी मिल रहे हैं ।केवल लड़कियां ही नहीं, लड़कों के लिए भी यहाँ एक से बढ़कर एक कपड़े मौजूद हैं। यहाँ लड़कों के लिए बनी अंडरग्राउंड मार्केट में दुकानों की संख्या भले ही कम हो पर वैरायटी की कोई कमी नहीं है । यहां के दुकानदार शैलेश ने बताया कि लड़कों के लिए वुलेन ट्राऊज़र्स , वी नेक स्वेटर , कार्डिगंस, बूट्स , लेदर जैकेट्स सब कुछ 400 से 800 रुपए में मौजूद है। हर दिन खुलने वाली इस मार्केट में हमेशा ग्राहकों की भीड़ रहती है ।

ये भी पढ़ें— सीएम योगी ने कसा तंज, राहुल गांधी को बताया ‘एक्सीडेंटल हिंदू’

चारबाग

लखनऊ में हर साल ठंड के मौसम में चारबाग रेलवे स्टेशन के पास तिब्बती मार्केट लगती है। करीब 2 महीने तक चलने वाली यह वूलन मार्केट काफी फेमस है। खासकर अगर आपको वुलन्स के कपड़ों की खरीदारी करनी है तो यह मार्केट आपके लिए बहुत ही बेहतर विकल्प है। यहाँ पर खास तौर पर तिब्बत के कपड़े मिलते हैं जिनकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है। इस मार्केट में एक से बढ़कर एक वुलेन कपड़ों की दुकानें हैं। पुरुषों के लिए भी सभी तरह के कपड़े इस मार्केट में उपलब्ध हैंं। सबसे खास बात है कि सभी कपड़ों पर आपको 40 से 50 फ़ीसदी तक की छूट मिल जाएगी।नए स्टॉक के गर्म कपड़ों से सज चुका है तिब्बती वुलेन मार्केट।

अमीनाबाद मार्केट

अमीनाबाद मार्केट कपड़ों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। यहाँ होलसेल का सामान मिलता है ।इस मार्केट में आपको वूलन कपड़े तो मिलेंगे साथ ही साथ एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आपको मिल जाएंगे। रिटेल मार्केट से इसकी तुलना करें तो इस मार्केट में आपको 40 से 50 फ़ीसदी तक की बचत हो जाएगी इस मार्केट में आपको खरीददारी के लिए बारगेनिंग में महारत हासिल होनी चाहिए।आप जितनी अच्छी बारगेनिंग कर लेंगे उतने हीं कम दामों में अच्छे कपड़े खरीद पाएंगे। इस मार्केट में भी गर्म कपड़ों का नया स्टॉक आ चुका है। यहां गर्म कपड़ों की कीमत बाकी बाज़ारों से काफी कम है। यहां कपड़ों की बहुत बड़ी वैरायटी है। सस्ते से लेकर महंगे कपड़ों का यहां भंडार है। दुकानदार शैलेश ने बताया कि यहाँ पर 100 रुपए से लेकर 1500 -2000 तक के वुलेन कपड़े मौजूद हैं। यहां युवाओं के लिए नया फैशन हमेशा मौजूद रहता है। यहां ख़रीदारी करने के लिए आपको अपनी जेब ज़्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी । अमीनाबाद मार्केट में हमेशा युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है।

ये भी पढ़ें— BJP पदयात्रा समापन में पहुंचे महेंद्रनाथ ने कहा- कोर्ट का राहुल के मुंह पर करारा तमाचा

नेक्सन मार्केट

वुलेन कपड़ों के मामले में नेक्सन मार्केट से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता। यह लखनऊ में गर्म कपड़ों की सबसे सस्ती मार्केट है। यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ पर इंपोर्टेड कपड़े भी आधे दाम पर मिलते हैं। यहां वुलेन कपड़ों की सबसे बड़ी वैरायटी मौजूद है। यहाँ मिलने वाले वुलेन कपड़े आपको लखनऊ में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। इनके दाम भी बाकी जगहों से काफी कम हैं। यहां के दुकानदार ज़ीशान बताते हैं कि नेक्सन मार्केट में आने वाले ग्राहकों को कम दाम में बेस्ट आईटम चाहिए होता है, उनकी मांग के हिसाब से यहां पर काफी डिज़ाइनर कपड़े मिलते हैं। ज़ीशान बताते हैं कि यह एक ऐसी मार्केट है जहां हर वर्ग के लोग आते हैं क्योंकि यहां हर दाम के कपड़े मिलते हैं।

ये भी पढ़ें—मिजिल्स और रुबेला टीकाकरण में सहयोग न करने वाले 123 स्‍कूलों पर गिरेगी गाज

तो दोस्तों देर किस बात की है।सर्दी का मौसम अपने चरम पर है और वुलन कपड़ों की ज़रूरत तो हर किसी को है। तो समय निकालिए और इन बाजारों में शॉपिंग करने जाइये। आपको अपने बजट के हिसाब से एक से बढ़कर एक मनपसंद कपड़े मिल जाएंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!