TRENDING TAGS :
16 जनवरी को स्मृति का अमेठी दौरा, तय होगी 2017 चुनाव की रणनीति
अमेठी. 16 जनवरी को मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी आएंगी। लोकसभा चुनाव 2014 के बाद ये पहला मौका होगा जब वो अमेठी में रात्रि विश्राम करेंगी। 2017, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे वो अमेठी के अलग-अलग लोगों से मिलकर वहां की सियासी नब्ज पकड़ने की कोशिश करेंगी। सूत्रों की मानें तो वो लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव में अमेठी में भाजपा की पकड़ मजबूत करना चाहती हैं। उनके इस दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार वो कई विकास कार्यों की घोषणा भी कर सकती हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी 19-20 जनवरी को रायबरेली आएंगी। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रतिनिधि केएल शर्मा ने दी है।
क्यों आ रही हैं स्मृति?
* इस दौरे में उनका मकसद कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की जमीन तलाशना है।
* केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पहले से ही सक्रिय हो गए हैं।
* उनके प्रतिनिधि पहले से अमेठी में बंद हो रही योजनाओं का खाका तैयार कर रहे हैं।
* कांग्रेसी जमीन में कांग्रेस को मात देने के लिए स्मृति कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं।
अमेठी में अब तक क्या किया?
* लोकसभा चुनाव में स्मृति ने 23 दिन के प्रचार में ही भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले लाकर खड़ा कर दिया था।
* यही वजह है कि उनकी हार के बाद भी पार्टी को अमेठी में संभावनाए दिखीं ।
* स्मृति कई बार अमेठी का दौरा कर चुकी हैं। कभी आग पीड़ितों की मदद की तो कभी महिलाओं को साड़ी बांटी।
* किसानों के आंसू भी पोंछे तो वहां घर-घर जाकर महिलाओं का बीमा भी कराया।
* मंत्री बनने के बाद स्मृति अब तक अमेठी के एक दिन के 5 दौरे कर चुकी हैं।
* इस बार 16 जनवरी को वो दो दिन के दौरे पर आएंगी और रात्रि विश्राम भी करेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!