पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा

इटावा में थाना चौबिया क्षेत्र के माखनपुर गांव में आज से 15 दिन पूर्व एक प्राइमरी अध्यापक सुनील कुमार लापता हो गया था। जिसके बाद सुनील की पत्नी ने पुलिस थाना में अपने पति सुनील के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

SK Gautam
Published on: 16 Jun 2019 9:46 PM IST
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा
X

इटावा: पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 दिन पूर्व लापता हुए प्राइमरी अध्यापक के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने अध्यापक की हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और प्रेमी समेत एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधो को छुपाने के लिए मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और एक औए साथी के साथ पति की फावड़े से काटकर हत्या करने के बाद शव के टुकडो को जलाकर घर के अन्दर बने कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया था और पुलिस में अपने पति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।

इटावा में थाना चौबिया क्षेत्र के माखनपुर गांव में आज से 15 दिन पूर्व एक प्राइमरी अध्यापक सुनील कुमार लापता हो गया था। जिसके बाद सुनील की पत्नी ने पुलिस थाना में अपने पति सुनील के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 15 दिन बाद आज पुलिस ने लापता अध्यापक का टुकडो में बंटा हुआ शव पत्नी के प्रेमी के गांव में बने सूने घर के कमरे की जमीन से बरामद कर लिया और हत्या के आरोप में मृतक सुनील की पत्नी और प्रेमी समेत एक और साथी को गिरफ्तार किया है ।

ये भी देखें : अखिलेश ने योगी सरकार से की बिजली दरों में वृद्धि की सिफारिश रदद करने की मांग

एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 08 जून को थाना चौबिया में अध्यापक सुनील कुमार की पत्नी रेखा देवी ने अपने पति की कई दिनों से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सुनील की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गयी थी। जिनके द्वारा कई जगहों पर ताबड़तोड़ दबिशे दी गयी लेकिन सुनील का कोई सुराग नही लग रहा था।

जिसके बाद एक दिन सुनील के परिजनों के नम्बर पर एक अनजान नम्बर से फोन आया था उसने बताया कि सुनील की कार कानपूर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी जहाँ से पुलिस ने सुनील की कार बरामद कर ली और उस सूचना देने वाले नम्बर की डिटेल निकलवाई वह नम्बर रामप्रकाश यादव का निकला जो की सुनील के घर पर आता जाता रहता था पुलिस ने रामप्रकाश से जब पूछताछ शुरू की तो मामले की परते खुलने लगी पूछताछ में रामप्रकाश ने बताया कि सुनील की पत्नी रेखा और सुखवीर ने उसे इस फोन के लिए दस हजार रूपये दिए थे।

जिसके बाद पुलिस के शक की सुई अध्यापक सुनील की पत्नी रेखा और सुनील के दोस्त सुखवीर यादव की तरफ घूम गयी और पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करना शुरू कर दिया पुलिस की पूछताछ में सुनील की पत्नी रेखा ने बताया कि सुनील के दोस्त सुखवीर से उसके नाजायज संबंध है।

ये भी देखें : भारत के जीत के लिए मुस्लिमों ने मांगी दुआ

इस बात की खबर सुनील को लग गयी थी और वह विरोध करने लगा था तो सुखवीर और मैंने सुनील को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और प्लानिंग के मुताबिक सुखबीर मेरे पति को अपने गांव चौबिया के कुसैली गाँव में घुमाने के बहाने ले गया और गांव में बंद पड़े घर के अंदर कमरे में सुनील की फावड़े से काटकर हत्या कर दी और शव के टुकड़े घर के कमरे में चार फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमे शव के टुकडो को केरोसिन से जलाकर दफना दिया था और सुनील की कार को कानपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में खड़ा करवा दिया।

पुलिस ने रेखा और उसके प्रेमी सुखवीर की निशानदेही पर उसके गाँव के घर के कमरे से गड्ढा में से सुनील के शव के टुकडो को बरामद कर लिया है और हत्या में प्रयोग किया गया फावड़ा और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। सुनील के शव के टुकडो का पंचनामा भरकर डीएनए जाँच के लिए भेजा जा रहा है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!