TRENDING TAGS :
मौत का एक्सप्रेस-वे : आईआईएस अफसर की मौत, इसी महीने हुई थी शादी
इटावा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार के कुदरैल गांव के पास एक शैवरले कार के दो टायर फटने से कार अनियंत्रित हो पलट गई। कार सवार प्रशिक्षु आईआईएस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां व पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं दोनों को सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी में एडमिट कराया गया है।
ये भी देखें : धुंध का कहर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टकरायी 10 गाड़ियां, कई घायल
क्या है मामला
प्रशिक्षु आईआईएस दीपल कुमार सक्सेना के साथ पत्नी साक्षी व मां रश्मि अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे। कार संदीप नाम का चालक चला रहा था। कार जब कुदरैल गांव के पास पहुंची तभी कार के एक साइड के दोनों टायर फट गए। जिससे कार पलट गई। दीपल खिड़की से उतरने का प्रयास कर रहे थे खिड़की में उनका सिर दब गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित कार चार बार पलटी जिसमें पत्नी साक्षी व मां रश्मि सहित चालक गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर यूपी-100 की गाड़ी के स्टाफ ने घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया।
दुर्घटना की खबर मिलने पर दीपल के पिता चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दीपल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में आईआईएस की ट्रेनिंग कर रहा था। उसका चयन वर्ष 2015 में हुआ था उसकी मई में ज्वाइनिंग होने वाली थी। उन्होंने बताया कि दीपल की शादी 12 दिसंबर को हुई थी। उसकी पत्नी के हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी थी।
पिता ने बताया, दीपल परिवार के साथ दिल्ली के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए जा रहा था। कार में घर का सामान रखा हुआ था। वह शादी करने के लिए ही लखनऊ आया था।
दीपल की शादी इसी माह जयपुर निवासी साक्षी माथुर से हुई थी। दीपल के पिता चंद्र प्रकाश सक्सेना लखनऊ में बैंक अधिकारी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!