Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
योगी सरकार शहरों में बसने वाली अवैध कालोनियों का सर्वे कराएगी, जानिए क्यों?
लखनऊ : योगी सरकार यूपी के शहरों में बसी अवैध कालोनियों का सर्वे कराएगी। इन कालोनियों के निर्माणकर्ताओं को चिन्हित कर उनकी सूची बनेगी। डेवलपर को इन कालोनियों में पूरी सुविधा देनी होगी। यदि वह इसमें असफल रहते हैं तो ऐसे डेवलपर पर कार्रवाई होगी।
शहरों में अवैध निर्माणों में बड़े पैमाने पर लोगों ने निवेश किया है। पर अब तक वहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे-बिजली, सड़क, सीवर, पेयजल आदि उपलब्ध नहीं हैं। अनाधिकृत काॅलोनियों के उत्तरदायी निर्माणकर्ताओं को इन सुविधाओं को उपलब्ध कराना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना हम सही मायने में आवास उपलब्ध कराने और शहरी नियोजन की योजनाओं को सफल नहीं बना सकते।
सीएम ने शास्त्री भवन स्थित अपने कक्ष में बैठक के दौरान कहा कि लम्बे अरसे से इन काॅलोनियों को विकसित होने दिया गया। मूलभूत सुविधाएं वहां के निवासियों को उपलब्ध नहीं कराई गईं। अवैध निर्माणकर्ताओं को चिन्ह्ति करते हुए समाधान निकालना होगा। कार्रवाई इस प्रकार की जाए कि भविष्य में अनाधिकृत काॅलोनियों के निर्माण को रोका जा सके।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!