अवैध बूचडखाने पर ऐसे टूटा कहर, मांस छोडकर भागे संचालक 

Rishi
Published on: 21 March 2017 9:31 PM IST
अवैध बूचडखाने पर ऐसे टूटा कहर, मांस छोडकर भागे संचालक 
X

मेरठ : बीजेपी सरकार के सत्ता में आते ही अवैध बूचडखाने के संचालको के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। मंगलवार को खरखौदा पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए मुर्गी दाना बनाने की आड़ में चल रहे मिनी बूचडखाने सहित एक बंद बर्फखाने में चल रहे बूचडखाने में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को विरोध का सामना भी करना पड़ा। पुलिस ने बरामद हुए अवशेषों को जमीन में दबवाते हुए संचालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

क्षेत्रीय पशु चिकित्सक डॉ संजय चतुर्वेदी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खरखौदा पुलिस ने एसडीएम सदर अरविंद कुमार और बीजेपी नेता राहुल ठाकुर के साथ हापुड़ रोड पर अल्लीपुर स्थित वसीम अहमद की यूनिवर्सल इंडिया एग्रो फैक्ट्री में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लेबर में हड़कंप मच गया।

प्लांट के भीतर से दुर्गंध उठ रही थी और तारों पर पशुओं के अवशेष सूख रहे थे। मौके पर मौजूद प्लांट संचालक वसीम अहमद ने बताया कि उसके प्लांट में मुर्गियों के खाने का दाना बनता है। पुलिस ने उससे एनओसी मांगी तो उसने एनओसी तो दिखाई लेकिन, प्लांट में मुर्गी दाने के लिए आने वाले अवशेषों का जरिया वह नहीं बता सका।

इसी बीच उसके समर्थन में अन्य कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पशु चिकित्सक संजय चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्लांट मालिक को दिन का समय देते हुए मुर्गी दाने के लिए प्लांट में लाए जाने वाले पशु अवशेषों का जरिया उपलब्ध कराने की ताकीद की। इसके बाद पुलिस टीम जलालपुर स्थित नगर निगम के नए बूचडखाने के निकट स्थित एक बंद बर्फ फैक्ट्री में पहुंची।

बर्फ फैक्ट्री के भीतर पहुंचते ही अधिकारियों की आंख फटी रह गई। बंद बर्फखाने में जगह-जगह पशुओं के अवशेष फैले हुए थे और उनसे सड़ांध उठ रही थी। बरामद मांस की सेंपलिंग करते हुए अधिकारियों ने जेसीबी से गड्ढे कराते हुए पशु अवशेषों को गड्ढो में दबवा दिया।

पुलिस के मुताबिक यह बर्फखाना गोकलपुर निवासी नासिर और तैमूर का बताया गया है। बताते चलें कि दोनों आरोपी पूर्व में भी गौकशी को लेकर चर्चित रह चुके हैं। ये दोनों एक पूर्व केबिनेट मंत्री के नजदीकी बताए जाते हैं। इंस्पेक्टर खरखौदा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी जा रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!