सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने से आहत नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक से दोस्ती महंगी पड़ गई। इस दोस्ती के एवज में उसे मौत को गले लगाना पड़ा। हुआ ये के जिस युवक से उसकी दोस्ती थी। उसने सेल्फी में ली गई फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 9 Dec 2018 7:23 PM IST
सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने से आहत नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान
X

अमेठी: नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक से दोस्ती महंगी पड़ गई। इस दोस्ती के एवज में उसे मौत को गले लगाना पड़ा। हुआ ये के जिस युवक से उसकी दोस्ती थी। उसने सेल्फी में ली गई फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बदनामी से आहत होकर नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया। संग्रामपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें...स्मृति ईरानी अमेठी के लोगों में बांट रहीं करोड़ो की सौगात, इधर ध्यान नहीं

सेल्फी वायरल होने के डर से छात्रा ने उठाया ये क़दम

जानकारी के मुताबिक ये मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकमाफी चौकी अंतर्गत ग्रामसभा बनवीरपुर का है। बताया जा रहा है के गांव निवासी नंदलाल यादव की नाबालिग पुत्री अनीता (कक्षा 9 की छात्रा थी) की गांव के ही सुरेश वर्मा के पुत्र शिवम वर्मा से दोस्ती हो गई थी।

ये भी पढ़ें...अमेठी को स्मृति ने दी करोड़ों की सौगात, राहुल पर बोला हमला कहा- कम से कम…

शिवम राजकीय इंटर कालेज टीकरमाफी में कक्षा 10 का छात्र है। कुछ दिन पूर्व उसनें लड़की के साथ एक सेल्फी लिया और हाल ही में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिजनों का आरोप है के शिवम के साथ साथ गांव के ही छेदीलाल के पत्र हरिश्चन्द्र और भीष्म वर्मा के पुत्र सुनील वर्मा ने भी फोटो को वायरल किया था।

इसके बाद से लड़की का जीना दुश्वार हो गया। आखिर में बदनामी से परेशान होकर उसनें जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे हास्पिटल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं टीकमाफी चौकी प्रभारी मिथलेश सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें...अमेठी: ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जगरूक करने के लिए उठाया गया ये क़दम

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!