TRENDING TAGS :
निष्पक्ष चुनाव के लिए बनाई गई रणनीति, भारत-नेपाल के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
बहराइच: विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को सामान्य निर्वाचन-2017 के परिप्रेक्ष्य में भारत-नेपाल संयुक्त सीमा समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक आगामी चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में मौजूद नेपाल साइड के समकक्ष अधिकारियों से भारत ने विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की।
डीएम ने कहा कि भारत-नेपाल की खुली हुई सीमा वन क्षेत्र से ढकी हुई है, इसलिए इसकी संवेदनशील और निकासी रास्तों पर दोनों ओर से विशेष चौकसी बरती जाय। उन्होंने सुझाव दिया कि इन क्षेत्रों में गश्त के लिए राजस्व, वन पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर नियमित गश्त की कार्रवाई की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि निगरानी दल का आपस में बेहतर समन्वय हो।
इसके लिए दोनों पक्षों की टीमों के पास एक-दूसरे के मोबाइल नंबर उपलब्ध रहेंगे तो बेहतर होगा। डीएम के मुताबिक, मतदान तिथि 27 फरवरी 2017 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार भारत-नेपाल की सीमा को सील किया जाएगा। उन्होंने दोनों ओर के अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय ताकि इससे आमजन को कोई असुविधा न हो।

बैठक में नेपाल साइड से सीडीओ बाॅके रबी लाल पौथा, डांग के मेघा नाथ, बर्दिया के प्रभारी सी.डी.ओ. बी आर श्रेष्ठ व कपिलवस्तु के पुनाराम पाऊडेल, प्रभारी एसपी बांके सरोज पाऊडेल, बर्दिया के बीबी बोहरा, कपिलवस्तु के भोज जंग शाह, डांग के एसपी एपीएफ महेन्द्र विक्रम थापा, बर्दिया के तारा दत्त पंथ और बांके आर अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
इंडिया की तरफ से ये लोग थे मौजूद
बैठक में भारत की तरफ से आईजी गोरखपुर जोन मोहित अग्रवाल, आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधीर दीक्षित, डीआईजी अनिल राय, डीएम बहराइच अभय, श्रावस्ती के नितीश कुमार, प्रभारी डीएम बलरामपुर रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बहराइच सालिग राम वर्मा, बलरामपुर के एसपी उपाध्याय, श्रावस्ती के डीके भट्ट, एडीएम बहराइच विद्याशंकर सिंह, एसडीएम महसी गौरांग राठी आईएएस, ज्वाइंट मजिस्टेªट महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस, उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवेन्द्र नाथ, 59वीं बटालियन एसएसबी के के.सिंह व 9बटालियन बलरामपुर के अमित कुमार, एसडीओ वन कतर्नियाघाट पीएन राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अजय भदौरिया व जितेन्द्र पाल, एलआईयू इंस्पेक्टर ओपी दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


