मिड-डे-मील की सब्जी में गिरने से मासूम की मौत, इयरफोन पर गाना सुन रही थी रसोइयां

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मड़िहान के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूल में बन रहे मिड-डे-मील की सब्जी के भगौने में गिरने से तीन साल की बच्ची आंचल की मौत हो गई।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Feb 2020 9:27 PM IST
मिड-डे-मील की सब्जी में गिरने से मासूम की मौत, इयरफोन पर गाना सुन रही थी रसोइयां
X

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मड़िहान के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूल में बन रहे मिड-डे-मील की सब्जी के भगौने में गिरने से तीन साल की बच्ची आंचल की मौत हो गई। इस मामले में डीएम ने हेड मास्टर को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया, वहीं बीएसए को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

मामला लालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अतरी का है, जहां स्कूल में बच्चों के लिये बने सब्जी के भागोने में गिरने से बच्ची की मौत हो गयी। सोमवार की सुबह चार वर्षीय बालिका स्कूल गई हुई थी।

इस दौरान बालिका बच्चों के माध्यान भोजन में बने सब्जी के भगोने में गिरने से झुलस गई। झुलसी बच्ची आंचल पुत्री भागीरथी उम्र 3 वर्ष को भगौने से निकालकर इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें...शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग है: चुनावी रैली में मोदी ने बोला बड़ा हमला

सोमवार को बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गई थी। इस दौरान बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बन रहा था। इसी बीच बच्ची दौड़ते हुए रसोईघर में पहुंच गई, जहां सब्जी से भरे लबालब उबलते भगौने में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गयी। आनन-फानन में झुलसी बच्ची को स्थानीय अस्पताल से मंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें...आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश: मचा हड़कंप, पायलटो का हुआ ये हाल…

झुलसी बालिका के पिता ने विद्यालय के अध्यापकों व रसोइयां और स्कूल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के पिता भगीरथी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बच्ची स्कूल में गयी हुई थी, जहां सब्जी के भगोने में गिर गयी। पिता ने कहा कि जब बच्ची भगोने में गिरी तो उस समय दाई इयरफोन लगाई हुई थी, वहीं बच्ची को भगोने में गिरा देख मौके से दाई फरार हो गयी।

यह भी पढ़ें...चिन्मयानंद पर बड़ी खबर: रेप केस के आरोप में हुई है जेल, अब कोर्ट ने दी राहत

झुलसी बालिका के पिता भगीरथी लालगंज में स्थित भूमि विकास बैंक में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। तीन बच्चों में सबसे बड़ा बेटा गणेश था, वहीं उसके बाद हिमांशु था। घर में सबसे छोटी आंचल थी। घटना की जानकारी के बाद डीएम ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया, वहीं बीएसए को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!