TRENDING TAGS :
अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा की जमानत खारिज
वन विभाग के अधिवक्ता के साथ बचाव पक्ष के अधिवक्ता बृजपाल सिंह ने तर्क रखे। बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।
बहराइच: आज जनपद एवं सत्र न्यायाधीश उपेंद्र कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योतिंदर सिंह रंधावा व उनके साथी वायुसेना में कैप्टन रहे महेश विराजदार की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे चली अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के बहस के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया।
ये भी पढ़ें— प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव चिन्ह मिला ‘चाभी’
डीजीसी क्रिमिनल संत प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्वान्ह 11.30 बजे जमानत पर बहस न्यायालय में शुरू हुई,जो 12.45 बजे तक चली। वन विभाग के अधिवक्ता के साथ बचाव पक्ष के अधिवक्ता बृजपाल सिंह ने तर्क रखे। बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।
ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी दोहराएगी 1984 का इतिहास: हरप्रकाश अग्निहोत्री
अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर रंधावा व उनके साथी विराजदार को 26 दिसंबर को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन क्षेत्र के खपरा वन चौकी के पास से अवैध शिकार में स्पेशल प्रोटक्शन टाइगर फोर्स ने गिरफ्तार कर इनके पास से जंगली मुर्गा, सांभर की खाल, 0.22 राइफल ब्लेसर जर्मनी, तीन खाली कारतूस व 80 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया था।
ये भी पढ़ें— बुलंदशहर हिंसा: गोकशी के मामले में 7 आरोपियों पर लगा रासुका
वन विभाग ने भारतीय वन अधनियम की धारा 26, 52 व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 27, 29, 31, 32, 38, 44, 49, 50 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद धारा 48(ए), 51(1)सी भी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था। इससे पूर्व दो बार सुनवाई हो चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


