TRENDING TAGS :
INT LITERACY DAY: मेधावी छात्रों को मिला तोहफा, CM अखिलेश ने बांटे LAPTOPS
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर बच्चों से कहा कि यह लैपटॉप उनकी मेहनत का सम्मान है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज डिजिटल डिवाइड बढ़ रहा है। लेकिन समाजवादी लोग इसे कम करने का काम कर रहे हैं।
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किेए। शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्रियों के अलावा विपक्ष के भी कई नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लैपटॉप बांटने के लिए उन्होंने इस दिन को इसलिए चुना ताकि साक्षरता को लेकर जागरूकता बढ़े।
मेहनत को सम्मान
-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर बच्चों से कहा कि यह लैपटॉप उनकी मेहनत का सम्मान है।
-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया इस दिन को कम्प्यूटर एजुकेशन डे के रूप में मनाती है, इसलिए जागरूक होना ज़रूरी है।
-अखिलेश यादव ने कहा कि आज डिजिटल डिवाइड बढ़ रहा है। लेकिन समाजवादी लोग इसे कम करने का काम कर रहे हैं।
यूपी सबसे आगे
-मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लैपटाप बांट कर गांव और शहर को एक कर रहे हैं।
-उन्होंने कहा कि बच्चे केवल खुद ही लैपटाप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरे परिवार को तकनीक सिखा रहे हैं।
-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्मार्ट फ़ोन बांट कर डिजिटल की तरफ बढ़ रही है।
-डिजिटलाइजेशन पर उन्होंने कहा कि हम दूसरे प्रदेशों से एक साल आगे हैं।
-मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास डिजिटल सुविधाएं होतीं तो हमें आज बैंकों की लाइन में नहीं लगना पड़ता।
-उन्होंने कहा कि हमें लाइन में लग कर इसलिए दिक्कत उठानी पड़ रही है कि हमने इसके लिए तैयारी ही नहीं की थी।
धर्म की राजनीति का विरोध
-उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जाति-धर्म के साथ विकास से राजनीति चलती है, लेकिन दूसरे लोग केवल जाति-धर्म की राजनीति करते हैं।
-मुख्यमंत्री ने बीजेपी और बीएसपी पर हमला करते हुए कहा कि हाथी वालों ने एक पत्थर तक नहीं दिया, और अच्छे दिन वालों ने लाइन में खड़ा कर दिया।
-मुख्यमंत्री ने कहा कि डरा कर अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
आगे स्लाइड्स में देखिए लैपटॉप लेते छात्रों और कार्यक्रम के कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!