TRENDING TAGS :
इंटरनेशनल नर्स डे पर नर्सों ने की केंद्र की तरह पदनाम परिवर्तन की मांग
आज 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर फ्लोरेंस नाइटिंगल का 200 वां जन्मदिन पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष को ईयर...
लखनऊ: आज 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर फ्लोरेंस नाइटिंगल का 200 वां जन्मदिन पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष को ईयर ऑफ द नर्स एंड मिडवाइफ घोषित किया गया है। इसी क्रम में राजकीय नर्सेज संघ ने भी फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्मदिन मनाया और प्रदेश सरकार से यूपी में भी केंद्र की भांति पदनाम परिवर्तन करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: इतने कम परीक्षक आए तो हो चुका बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन
लखनऊ में मनाया गया नर्स डे
राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलरामपुर चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया इस तरह के समारोह पूरे प्रदेश में जनपद स्तर पर अन्य चिकित्सालयों, विभिन्न इकाइयों में कार्यरत नर्स द्वारा आयोजित किये जाने की खबरें मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें: मोदी के भाषण में छिपा है स्वदेशी का मंत्र, लोकल उत्पादों को अपनाने की मुहिम होगी तेज
यूपी की नर्सों का भी बढ़ाया जाय मनोबल
इस मौके पर अशोक कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है और पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है। इसमें अग्रणी भूमिका में प्रदेश की नर्सेज भी फ्रंटलाइन योद्धा की भांति कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उनका मनोबल बनाए रखने, उन्हें उत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा एक कदम उठाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद UP रोडवेज की बसों में लागू होगी ये पॉलिसी, यहां जानें सारे नियम
फिर की ये मांग
उन्होंने कहा कि यूं तो नर्सिंग सवर्ग की कई मांगें हैं, परंतु केंद्र की भांति पदनाम परिवर्तन की लम्बे समय से लम्बित मांग अगर राज्य सरकार पूरी कर दे तो इस कठिन समय में नर्सों के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा होगा। यही नहीं इसमें कोई वित्तीय भार भी सरकार पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा इसके लिए भारत सरकार द्वारा पूर्व में ही 3 सितंबर 2016 को आदेश जारी किया जा चुका है, किंतु अभी तक उत्तर प्रदेश में नर्सिंग संवर्ग के नाम को परिवर्तित नहीं किया गया है यह स्थिति अत्यंत खेद जनक एवं निराशा पूर्ण है।
ये भी पढ़ें: ताली-थाली,3 बार लाॅकडाउन, दो गज की दूरी के बाद सरकार ने खड़े किए हाथ- अखिलेश
रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!