TRENDING TAGS :
गांव में घूम रहे जंगली सुअर, लोगों में दहशत, अधिकारियों का है ऐसा रवैया
विकासखंड भाग्य नगर के कस्बा कंचौसी में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक फैला हुआ है। बुधवार की सुबह क्षेत्र में कई जंगली सूअर घुस आए और...
औरैया: विकासखंड भाग्य नगर के कस्बा कंचौसी में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक फैला हुआ है। बुधवार की सुबह क्षेत्र में कई जंगली सूअर घुस आए और खेतों पर काम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। जंगली सूअरों के आतंक की जानकारी लोगों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को देनी चाही मगर उनके द्वारा कोई भी फोन रिसीव नहीं किया गया। जिसके कारण कस्बे में जंगली सूअरों का आतंक अभी भी बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कैबिनेट के फैसलों को बताया ऐतिहासिक, जानिए क्या हुआ ऐसा निर्णय
आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई
भाग्यनगर ब्लॉक के कंचौसी गांव में जंगली सुअरों के घुस आने से पूरे कस्बे में अफरातफरी मच गई। भय की बजह से गांव के बच्चे व महिलाएं घरो के अंदर घुस आए और दरवाजे बंद कर लिए। जंगली जानवरों ने जब आक्रामक रुख अपनाया तो पूरे गांव व आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी देनी चाही तो फोन नहीं उठे।
सुबह कंचौसी गांव से लगे जंगली क्षेत्र जहां घने बबूल व पतझड़ है वहाँ से ये जानवर विचरण करते हुए किसी तरह गांव में घुस आये। खेतों में चारा लेने गए कुछ किसानों ने उन्हें देख लिया। जब किसानों को जैसे ही जंगली सूअरों ने देखा तो आक्रामक रुख अपनाते हुए खदेड़ लिया। किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते चीखते जब ये किसान गांव पहुचे तो सभी गांव के लोगो ने जानवरों की तलाश करना शुरू किया। लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों जानवर एक खेत मे छुपे हुए थे जिसमें एक जानवर को ग्रामीणों ने घेरकर मार गिराया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। एक जानवर के भागने से अभी भी ग्रामीण दहशत में हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लगाए जायेंगे 25 करोड़ पौधे, इन वृक्षों को मिलेगी प्राथमिकता
वन विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा
कुछ ग्रामीणों ने बताया था कि उन्होंने वन विभाग को फोन किया था लेकिन फोन उठा नहीं। वहीं सूत्रों का कहना है कि कहीं भी कोई सूचना नहीं दी गयी और कुछ मांस प्रेमियों ने अपने स्वाद के लिए एक निरीह जानवर को अपना शिकार बना डाला। जबकि अभी ऐसी कोई भी फसल खेतों में नहीं खड़ी है जिसमें उक्त जानवर द्वारा नुकसान किया जाये। अब वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की भी जांच की बात ग्रामीणों ने की है।
रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी औरैया
ये भी पढ़ें: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- UP में अंतिम सांस ले रही कानून-व्यवस्था
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!