TRENDING TAGS :
'मुझे मुल्ली कहा गया...', रो पड़ीं इकरा हसन! कैराना सांसद बोलीं—पूर्व BJP सांसद गाली दिलवा रहे हैं
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के छापुर में हुई गालियों और नारेबाजी पर नाराजगी जताई, महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया।
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन आज सहारनपुर के छापुर गांव पहुंचीं, जहां पहले दो शिव मंदिरों को तोड़ा गया था। इस घटना के विरोध में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रदर्शन किया था, जिसके दौरान सांसद इकरा हसन के खिलाफ नारेबाजी हुई और कथित रूप से उन्हें गालियां दी गईं। इस बात पर इकरा हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया गया, जो न केवल उनका बल्कि पूरे समाज की महिलाओं का अपमान है। इकरा ने स्पष्ट किया कि वे दबकर राजनीति नहीं करेंगी और जो भी समाज को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे वह कभी नहीं छोड़ेंगी।
बुधवार को सांसद ने छापुर गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने कहा कि विरोध करना सभी का अधिकार है, लेकिन विरोध के दौरान धर्म, बिरादरी और महिलाओं के खिलाफ जो भाषा उपयोग की गई, वह गलत है। इकरा हसन ने याद दिलाया कि जब वे चुनाव जीती थीं, तब हर धर्म और जाति के लोगों ने उन्हें वोट दिया था। उन्होंने कहा, “आज जो गालियां मुझे दी जा रही हैं, वह केवल मेरा नहीं बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला का अपमान है। मैंने कभी धर्म या बिरादरी की राजनीति नहीं की, बल्कि हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। अगर किसी को मेरा काम पसंद नहीं है तो पांच साल बाद मुझे बदल सकते हैं। क्या मैं आपके समाज की बेटी नहीं हूं?”
इकरा ने यह भी बताया कि प्रशासन ने उन्हें छापुर न जाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। उन्होंने कहा, “यह मेरा इलाका है, मैं क्यों न जाऊं? मैं राजनीति के लिए नहीं, समाज की बात करने आई हूं। मुझे जो अभद्र टिप्पणी मिली, उस पर एसएसपी ने खुद मुझसे संपर्क कर तहरीर मांगी थी। मेरा धर्म, मेरा समाज और मेरी जिम्मेदारी मुझे साथ लेकर चलना सिखाते हैं।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


