Raebareli: रायबरेली में ITD सीमेंटेशन का कार्यालय स्थापित, गंगा एक्सप्रेस वे बनाने में करेगी सहयोग

Raebareli: गंगा एक्सप्रेस वे की कार्यदायी संस्था आईटीडी सीमेंटेशन का कैम्प कार्यालय रायबरेली में आज से स्थापित हो गया है।

Narendra Singh
Published on: 6 Sept 2022 9:08 PM IST
Raebareli News
X

रायबरेली में ITD सीमेंटेशन का कार्यालय किया स्थापित

Raebareli: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे (Dream Project Ganga Expressway) की कार्यदायी संस्था आईटीडी सीमेंटेशन का कैम्प कार्यालय रायबरेली में आज से स्थापित हो गया है। यहां ऊंचाहार में इसके कैम्प कार्यालय का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया गया।

594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस

इस दौरान मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाला 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे रायबरेली से होकर गुजरेगा। गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) के 594 किलोमीटर दूरी में से 156 किलोमीटर अडानी ग्रुप की कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन प्राइवेट लिमिटेड (ITD Cementation Private Limited) बना रही है। इसी सेगमेंट की बेहतर देखपाल के लिए आईटीडी सीमेंटेशन के पदाधिकारियों समेत अडानी ग्रुप के अन्य अधिकारी भी कैम्प कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहे। हम बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम का मानना है कि यह एक्सप्रेस वे सुगम ट्रांसपोर्ट के अलावा बेहतर कनेक्टिविटी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही निवेश को आमंत्रित करेगा।

प्राधिकरण क्षेत्र का भी बढ़ेगा दायरा

जनसंख्या के बढ़ते दबाव को देखते हुए ही राज्य राजधानी क्षेत्र के गठन का आदेश दिया गया है। इसके लिए एससीआर में शामिल होने वाले जिले से वर्क रिपोर्ट मांगी गई है। खासकर एससीआर में शामिल होने के बाद रायबरेली विकास प्राधिकरण (Raebareli Development Authority) का दायरा भी बढ़ना अब तय माना जा रहा है। इससे शहर को विकसित बनाने का कार्य भी आसान हो सकेगा। दायरा बढ़ने के बाद अगले 50 साल को ध्यान में रखते हुए ही प्राधिकरण को भी अपना टाउनशिप प्लान तैयार करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने एससीआर के गठन करने का दिया आदेश: DM

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (District Magistrate Mala Srivastava) का कहना है कि मुख्यमंत्री ने एससीआर के गठन का आदेश दिया है। इसमें जिले को भी शामिल किया गया है। इसके तहत ही अब शासन स्तर से क्षेत्र के चिन्हीकरण का काम होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश आने का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद जताई कि एससीआर में शामिल होने वाले जिले के हिस्से का समुचित विकास होगा।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!