TRENDING TAGS :
लखनऊ : जय हिंद की सेना का हुआ सफल नाट्य मंचन
सोमवार को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 'जय हिंद की सेना' नामक नाटक का सफल मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भारत माता के वीर सपूतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लखनऊ : सोमवार को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 'जय हिंद की सेना' नामक नाटक का सफल मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भारत माता के वीर सपूतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये भी देखें : चुनाव से पहले योगी सरकार ने अमेठी के लोगों की थाली में परोस दी बिरयानी !
जिसके पश्चात नाटक का मंचन शुरू हुआ। नाटक पूर्णतया 16 दिसंबर 1971 की उस शौर्यगाथा पर आधारित है, जब हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के तिरानवे हजार सैनिकों का आत्मसमर्पण कराया था। यह नाटक भारत के संस्कारों, मानवता, सहिष्णुता, उदारता तथा भाईचारे को दिखाता है।
ये भी देखें : मोदी को पैर धोने से बेहतर अपने अंदर के मैल को धोने की आवश्यकता है- योगेन्द्र यादव
इस नाटक के कलाकार करुणा सागर,अर्चना शुक्ला, हिमांशु अग्रवाल, श्रुति कीर्ति समेत सैय्यद, अरमान, अजय, रोहित, आलोक, अभ्युदय ने बेहतरीन मंचन कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। इसका लेखन महेन्द भीष्म तथा निर्देशन अश्वनी मक्खन द्वारा किया गया.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!