TRENDING TAGS :
गायत्री प्रजापति को मेडिकल सुविधा न मुहैया कराने पर जेल अधीक्षक तलब
सीजेएम सन्ध्या श्रीवास्तव ने आदेश के बावजूद अपहरण व छेड़छाड के एक केस में जेल में निरूद्ध पूर्व कबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया नहीं
लखनऊ: सीजेएम सन्ध्या श्रीवास्तव ने आदेश के बावजूद अपहरण व छेड़छाड के एक केस में जेल में निरूद्ध पूर्व कबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया नहीं कराने पर लखनउ के जेल अधीक्षक को आठ नवंबर को व्यक्तिगत रुप से तलब किया है। यह केस थाना गोमतीनगर से संबधित है जिसमें प्रजापति अपहरण व छेड़छाड़ के आरेाप में 27 अप्रैल, 2017 से न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं।
दरअसल गत 29 नवंबर को अदालत ने अभियुक्त गायत्री को डाॅक्टरी जांच के मुताबिक हार्ड बेड व कुशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। गायत्री के वकील सुनील सिंह का कहना था कि आदेश के बावजूद अभियुक्त गायत्री को यह सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई जा रही है।
26 अक्टूबर, 2016 को चित्रकूट की एक महिला ने इस मामले की एफआईआर गोमतीनगर थाने पर दर्ज कराई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!