Jalaun News: जालौन में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने गठित की जांच कमेटी

Jalaun News: जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को जांच अधिकारी बनाकर निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी अपनी कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shashi kant gautam
Published on: 23 April 2025 10:53 PM IST
District Magistrate constituted investigation committee in the case of death of youth during treatment in Jalaun
X

जालौन में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने गठित की जांच कमेटी (Photo- Social Media)

Jalaun News: जालौन में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाकर मेडिकल में हंगामा काटा था। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को जांच अधिकारी बनाकर निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी अपनी कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

बता दें कि दो दिन पूर्व उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी विभाग में समय पर इलाज नहीं किया गया और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल जांच के आदेश दिए।

निष्पक्ष जांच के निर्देश

उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए नामित किया है। इधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी युवक की मौत को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच समिति गठित कर दी है।जिलाधिकारी ने कहा कि कॉलेज जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों चिकित्सकों पर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मेडिकल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वहीं मेडिकल प्रशासन ने एक डॉक्टर को आरोप पत्र भी दिया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story