×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: शादी वाले घर में हादसा: सिलेंडर लीक होने से लगी आग, लाखों का नुकसान

Jalaun News: सिलेंडर लीकेज होने पर कमरे में अचानक आग लग गई पास मैं बैठी औरतों में भगदड़ मच गई। चीख सुनकर ग्रामीणों ने जब घर में आग लगी देखा तो सिलेंडर घर से नीचे फेंक दिया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 3 Dec 2024 8:27 PM IST
Jalaun News: शादी वाले घर में हादसा: सिलेंडर लीक होने से लगी आग, लाखों का नुकसान
X

Jalaun News: जालौन घर में उसे समय हड़कंप मच गया जब लड़की की शादी के तीन दिन पहले शादी के अन्य कार्यक्रमों के लिए गैस सिलेंडर पर महिलाएं पापड़ बना रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने की वजह से आग लग गई आग लगने से कमरे में भगदड़ मच गई। महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तब तक कमरे में आग बुरी तरफ फैल गई। लड़की को शादी में देने के लिए रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।कड़ी मशक्कत के बाद मोहल्ले वालों ने आज पर काबू पाया। वही बडा हादसा होने से टला।

जानकारी के अनुसार जालौन की सिरसा कलार कस्बे में मेन चौराहे पर बने मकान में उस समय अफरातफरी मच गई।जब सिलेंडर लीकेज होने पर कमरे में अचानक आग लग गई पास मैं बैठी औरतों में भगदड़ मच गई। चीख सुनकर ग्रामीणों ने जब घर में आग लगी देखा तो सिलेंडर घर से नीचे फेंक दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक शादी में देने वाला सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

लड़की के पिता लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उसकी लडकी सारिका सेंगर की शादी 6 दिसंबर को उरई के गेस्ट हाउस श्री राम गार्डन से होनी थी। जिसके चलते आज घर में तिलाई का कार्यक्रम था। जिसके लिए घर की व रिश्तेदारों की औरतें गैस भट्टी पर पापड़ सेक रही थी। अचानक सिलेंडर से लीकेज होने पर सिलेंडर के रबड़ में आग लग गई जिससे औरतों में भगदड़ मच गई। इसके बाद दो कमरों में आग फैल गई ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन शादी में देने वाला सामान पूरी तरह जलकर तबाह हो गया। बताया गया है कि आग लगने से करीब ढाई लाख का नुकसान हो गया है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story