Jalaun News: जालौन पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

Jalaun News: बीते महीनों में जालौन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद इस गिरोह की तलाश में जुटी एसओजी, सर्विलांश व जालौन पुलिस को बुधवार को क़ामयाबी हाथ लगी।

Uzma
By Uzma
Published on: 16 April 2025 5:14 PM IST
Jalaun News: जालौन पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन पुलिस एसओजी सर्वलाइंस को बड़ी सफलता हाथ लगी है हाइवे व राहचलते लोगों के साथ लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लुटपाट में प्रयोग की जाने वाली ईको कार, तमंचे, चाकू व जेवरात बरामद किए हैं। वहीं गिरोह के सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सभागार कक्ष में किया गया वही टीम को पच्चीस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

बता दें कि बीते महीनों में जालौन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद इस गिरोह की तलाश में जुटी एसओजी, सर्विलांश व जालौन पुलिस को बुधवार को क़ामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने जालौन कोतवाली क्षेत्र के सहाव मोड से पांच अंतर्जनपदीय आरोपियों संजय, राजू बेलदार, करन जाटव, कृपाली व रूबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की जाने वाली ईको कार भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों पर केई जनपदों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी आपस मे रिश्तेदार हैं। जोकि मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने जिले मे भी कई लूटपाट व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद से इनकी तलाश की जा रही थी। मामले में गिरोह का सरगना कपिल उर्फ राहुल फरार चल रहा जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वही मेरठ हापुड गाजियाबाद मथुरा झांसी आदि जिलों में भी इन्होंने वारदातों को अंजाम दिया है। साथी आंध्र प्रदेशों में भी इनका आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story