Jalaun News: जालौन में रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन से कटा, इस काम के लिए गया था

Jalaun News: जालौन में उस समय दहशत फैल गई जब शाम के समय युवक अपने घर से शौच के लिए रेलवे ट्रैक पर गया था। लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Uzma
Report Uzma
Published on: 28 Nov 2024 10:41 PM IST
A middle aged man troubled by debt committed suicide, his body was found cut into two pieces on the railway track
X

जालौन में रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन से कटा, इस काम के लिए गया था: Photo- Social Media

Jalaun News: जालौन में उस समय दहशत फैल गई जब शाम के समय युवक अपने घर से शौच के लिए रेलवे ट्रैक पर गया था। लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने बताया कि युवक सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। हादसे की खबर लगते ही उसकी पत्नी बदहवास है।

जानकारी के अनुसार जालौन के थाना कालपी के मोहल्ला आलमपुर निवासी जीतू निषाद पुत्र गजराज निषाद उम्र करीब 30 वर्ष शाम करीब 5:00 बजे शौच के लिए काशीराम कॉलोनी के सामने रेलवे ट्रैक के पास खंभा संख्या 1274/4 पर गया था। लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक जीतू के चाचा विनोद निषाद ने बताया कि वह करीब तीन महीने से शहर में किराए पर रह रहा था और सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जीतू की शादी चार साल पहले हुई थी। जीतू के दो बच्चे हैं, एक लड़की दो साल की और एक लड़का तीन साल का है। जीतू कानपुर देहात के थाना देवराहट के गांव सलारपुर का मूल निवासी था। मृतक की पत्नी मृतक के साथ यहीं रहती थी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!