×

Jalaun News: पुलिस पर फायरिंग करने वाला मुठभेड़ में हुआ घायल, गिरफ्तार

Jalaun News: घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था, वहीं एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी वीरू अहिरवार जिले से भागने की फिराक में है और वह कानपुर की तरफ बाइक से भाग रहा है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 2 Nov 2024 7:59 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को शनिवार की शाम पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने दोबारा पुलिस पर एक बार फिर से फायरिंग की, जिसकी जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार समेत एएसपी व सीओ ने मौके का मुआयना किया है। वही मौके से बदमाश की बाइक व तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। बता दें कि शुक्रवार को उरई कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी इलाके में पुलिस एक बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। पुलिस को आता देख बदमाश वीरू अहिरवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था, वहीं एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आज पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी वीरू अहिरवार जिले से भागने की फिराक में है और वह कानपुर की तरफ बाइक से भाग रहा है। इसके बाद तत्काल पुलिस अलर्ट मोड पर आई और एसओजी व आटा थाना पुलिस ने आटा थाना क्षेत्र के चमारी के आसपास घेराबंदी शुरू की। जहां बदमाश को बाइक से आता देख पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग निकला। जिसको देखते हुए पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और इस दौरान बदमाश ने एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिरकर घायल हो गया।

इसके बाद पुलिस ने घायल पड़े आरोपी वीरू अहिरवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ कालपी अवधेश सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने मौके का मुआयना किया।

इसके साथ ही मौके से आरोपी की बाइक व तमंचा भी बरामद किया गया। मामले को लेकर एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी वीरू अहिरवार के विरुद्ध कई संगीन मामले दर्ज है, जिसको लेकर पुलिस बीते दिन उसे पकड़ने गई थी जिस पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। आज पुलिस को सूचना मिली कि वह भागने की फिराक में है जिसके बाद एसओजी व आटा थाना पुलिस को अलर्ट किया गया और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही सफलता हासिल करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story